JDU विधायक बोले- 6 महीने में नीतीश की जगह तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, ये है पूरा मामला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना पक्ष रखते रखते विधायक जी इतने मशगूल हो गए कि उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दे दिया. विधायक जी ने खुद को क्षेत्रीय दबंग बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का सबसे दबंग नेता करार दिया है.
भागलपुर: "....नीतीश कुमार 6 महीने में हटेंगे और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे." यह बातें गुरुवार को अक्सर विवादों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कही. दरअसल, जेडीयू विधायक ने हाल ही उनके द्वारा दिये गए विवादित बयान का ऑडियो वायरल होने के बाद उस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इसी दौरान विवाद खत्म करने की जगह उन्होंने एक और विवाद खड़ा कर दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिसली जुबान
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना पक्ष रखते रखते विधायक जी इतने मशगूल हो गए कि उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दे दिया. विधायक जी ने खुद को क्षेत्रीय दबंग बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का सबसे दबंग नेता करार दिया है. साथ ही जेडीयू विधायक ने कहा कि 6 महीने के बाद तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, विधायक गोपाल मंडल का इशारा इलाके में आरजेडी कार्यकर्ता की दबंगई को लेकर था. लेकिन, बोलने के दौरान वो आरजेडी का नाम बोलना भूल गए. अब सोशल मीडिया में नीतीश जी के हटने और तेजस्वी के सीएम बनने की बात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से लगातार विवाद में रह रहे गोपालपुर विधानसभा के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो खास जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं. वायरल ऑडियो में जेडीयू विधायक बिहपुर से बीजेपी विधायक शैलेंद्र से बात करते हुए खास जाति के लोग और नेताओं को गाली देते सुनाई पड़ रहे हैं और उन्हें अगले चुनाव में हराने की धमकी भी दे रहे हैं. उनके इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें -
चपरासी की नौकरी के लिए बीटेक, बीएड पास युवाओं की लगी लंबी कतार CM से मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर जीविका दीदीयों ने बरपाया हंगामा, 'नीतीश वापस जाओ' के लगाए नारे