पटना: राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर आरजेडी के कई नेता इन दिनों विवादित बयान दे रहे हैं. आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) और विधायकों को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के विधायक डॉ. संजीव कुमार (MLA Sanjeev Kumar) ने करारा जवाब दिया है. संजीव कुमार ने कहा है कि जनता उनकी (शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर) जुबान पर लगाम लगा देगी और जूते का माला पहनाएगी. बीते गुरुवार (11 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने यह कहा है.
संजीव कुमार ने कहा कि जनता उनको जरूर जवाब देगी. हम लोग उम्मीद नहीं करते थे कि शिक्षा मंत्री श्रीराम के बारे में ऐसा बोलेंगे. पहले वह रामचरितमानस के बारे में बोलते थे. संजीव कुमार ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि अगर आप किसी दूसरे धर्म के बारे में, इस्लाम के बारे में, क्रिश्चियन के बारे में ऐसा बोलते तो उन पर फतवा जारी हो जाता. हमारे धर्म की सहनशीलता को कमजोरी समझ लिए हैं."
जेडीयू विधायक ने कहा, "हमारी पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है. उनके नेता को सोचना चाहिए कि ऐसे लोग जो हिंदू धर्म के बारे में इस तरह की बात करते हैं उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे हिसाब से तो ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देनी चाहिए."
'राजनीति में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता'
बिहार की राजनीति में अटकलों का दौर इन दिनों जारी है. इस सवाल पर कि क्या सीएम नीतीश कुमार फिर से पाला बदल सकते हैं? इस पर संजीव कुमार ने कहा कि राजनीति में कल क्या होगा यह कोई नहीं जानता है. बिहार की जनता के लिए जो अच्छा होता है वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तक करते आए हैं. आगे भी करेंगे. बिहार की जनता के बीच में जो निर्णय अच्छा होगा वह हमारे नेता लेंगे.
संजीव कुमार बोले- 'नीतीश कुमार पलटूराम नहीं'
अगर नीतीश कुमार फिर से बीजेपी में शामिल होते हैं तो लोग फिर से पलटूराम कहेंगे. इस पर संजीव कुमार ने जवाब देते हुए कहा, "अगर पलटूराम नीतीश कुमार को कोई कहता है तो पूरी तरह गलत है. क्योंकि नीतीश कुमार कहां पलटते हैं, नीतीश कुमार तो लगातार मुख्यमंत्री बने हुए हैं. बीच में जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने, नीतीश कुमार ही बनवाए थे. तो उनके साथ जो पार्टी में साथ रहते हैं वह पलटते रहते हैं. उनका विचार पलटता रहता है. वह इधर-उधर करते हैं. नीतीश कुमार तो एक ही पद पर लगातार बने हुए हैं. अन्य पार्टियां पलटूराम हैं. नीतीश कुमार पलटूराम नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- 'एक में भी तनहा थे... 100 में भी अकेले', सुधांशु त्रिवेदी का CM नीतीश पर तंज, लालू परिवार पर भी हमला