रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री पर भड़के जेडीयू विधायक, कहा- इस्लाम कबूल कर लें, मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है
पटना: बिहार में शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस (Bihar Es=ducation Minister Ramcharitmanas Controversy) वाले बयान पर महाभारत चल रहा है. पार्टियां आपस में ही एक दूसरे से टकरा रही है. बीजेपी तो विरोध कर ही रही, लेकिन इस मुद्दे पर जेडीयू और आरजेडी के बीच घमासान मच गया है. शनिवार को जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने शिक्षा मंत्री पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है. अगर उनको इस धर्म से समस्या है तो वो इस्लाम धर्म अपना लें.
इस्लाम कबूल कर लें मंत्री
जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है. यदि वह रामचरितमानस नहीं मानते हैं तो उन्हें दूसरा धर्म इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए. रामचरितमानस का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है. आगे कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान के बाद सभी हिंदू धर्म के लोग दुखी हैं. हिंदू धर्म की बुराई बर्दाश्त के बाहर है. किसी भी हाल में उनका अपमान नहीं सहेंगे. जो बयान उन्होंने दिया है उससे दुखद कुछ नहीं हो सकता है. केवल हिंदू ही नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी दुखी हैं. रामचरितमानस सनातन से जुड़ा है. संस्कार के बारे में बताया गया है. ये ग्रंथ हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है.
रामचरितमानस बहुत कुछ सिखाता है
कहा कि वो जिस धर्म के हैं वो उसी धर्म के बारे में अनाप शनाप बक रहे हैं. शायद उनको रामचरितमानस के बारे में कुछ पता नहीं है. इस ग्रंथ से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. घर, परिवार, संस्कार, बंधन, रिश्ते इस ग्रंथ में हर चीज का उल्लेख है. लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है. ऐसे में इस ग्रंथ के बारे में ये सब बोलना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर जेडीयू और आरजेडी की राय अलग है. जेडीयू के लगभग सभी नेता और विधायक शिक्षा मंत्री का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खुद उनको फटकार लगा दी है. हालांकि मंत्री फिर भी अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.