10 करोड़ नहीं तो मंत्री पद... JDU विधायकों को खरीदने के लिए दिया गया प्लान OUT! तेजस्वी के करीबी पर केस
JDU MLA Sudhanshu Shekhar Filed FIR: खरीद-फरोख्त के खेल को लेकर जेडीयू के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पटना: बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार (12 फरवरी) को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया. इसके साथ ही बिहार में जिस सियासी खेले की बात हो रही थी वह थम गई. उल्टा आरजेडी को झटका लगा कि पार्टी के तीन विधायक नीलम देवी, चेतन आनंद और प्रहलाद यादव ने झटका दे दिया. वे सत्ता पक्ष के साथ आ गए. इस बीच अब यह खबर भी सामने आने लगी है कि कैसे जेडीयू विधायकों को खरीदने का ऑफर दिया जा रहा था.
इस खरीद-फरोख्त के खेल को लेकर जेडीयू के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने पूरी बात बताई है कि कैसे किसने ऑफर दिया. दिए गए आवेदन में सुधांशु शेखर ने कहा है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि उनकी पार्टी के विधायक निरंजन कुमार को भी विश्वासमत प्रस्ताव में आरजेडी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन व धमकी दी गई है. इस पूरे प्रकरण में उन्होंने जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव सिंह की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. कहा है कि ये भी पार्टी के कई विधायकों को आरजेडी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रलोभन और धमकी दे रहे थे.
एफआईआर में के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया है कि पांच करोड़ पहले और पांच करोड़ बाद में देने का ऑफर दिया गया था, नहीं तो मंत्री पद का प्रलोभन दिया गया था. दिए गए आवेदन में सुधांशु शेखर ने यह भी कहा है कि वह अपनी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.
तेजस्वी यादव के करीबी पर आरोप
सुधांशु शेखर ने दर्ज प्राथमिकी में इंजीनियर सुनील कुमार और संजीव पर दो विधायक बीमा भारती और दिलीप राय का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा है कि ऐसी आशंका है कि मेरे दल के विधायक संजीव कुमार और आरजेडी से जुड़े एवं तेजस्वी के करीबी इंजीनियर सुनील के अलावा अन्य सहयोगियों ने इस तरह का आपराधिक षड्यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया है.
कोतवाली के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 11 फरवरी को हरलाखी क्षेत्र के विधायक सुधांशु शेखर के लिखित बयान पर एक प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जो भी आरोप लगाए गए हैं, सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जाएगा. पूरी सत्यता की जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: JDU नेता और CM नीतीश कुमार के करीबी संजय कुमार झा जाएंगे राज्यसभा