Mukhtar Ansari Death: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत पर जेडीयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें जो खबर मिली है, उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि यह एक प्राकृतिक मौत थी, हालांकि, वह एक नागरिक हैं, इसलिए उनके भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी मुख्तार अंसारी ने कहा कि उनकी जान को खतरा है इसलिए जांच के आदेश दिए जाएं.
जेडीयू ने की जांच की मांग
खालिद अनवर ने कहा कि मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्य और इस देश के लोगों को इस बात पर संतुष्ट होना चाहिए कि उनकी मौत स्वाभाविक थी. उनकी मौत किसी साजिश के कारण नहीं हुई है इसलिए जांच होनी चाहिए.
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया था भर्ती
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई. जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन पूर्व सांसद को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. जहां चिकित्सीय उपचार दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
विपक्ष के निशाने पर बीजेपी
उधर, पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई. बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. विपक्ष के निशाने पर बीजेपी आ गई है. बिहार में भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने इस घटना पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर RJD-Congress ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया, मनोज झा ने कही ये बात