Bihar Politics: किसने-किसने साजिश...', JDU ने मिलाए उपेंद्र कुशवाहा के सुर में सुर, बीजेपी पर भड़की
JDU Reaction: उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की समीक्षा बैठक को लेकर एनडीए के घटक दलों को बड़ा मैसेज दिया था. वहीं, इस पर जेडीयू नेता खालिद अनवर ने प्रतिक्रिया दी है.
Bihar Politics: जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. खालिद अनवर ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी अपनी समीक्षा बैठक की रिपोर्ट अखबार में लीक कराई है. बीजेपी को खबरें लीक कराने का शौक है तो कराते रहे. बीजेपी समीक्षा करे लेकिन खबर लीक नहीं कराए. किसने-किसने साजिश की है? यह समाने आना चाहिए. बीजेपी से कहना है कि आइए व हम लोग के साथ बैठक करिए, उन काले भेड़ों का पता चल जाएगा कि किसने एनडीए को हराने का काम किया.
आगे उन्होंने कहा कि मगध व शाहबाद की 7 सीट एनडीए क्यों हारी? बीजेपी इसकी समीक्षा की है तो समीक्षा यह भी हो कि मुस्लिम बहुल सीमांचल में एनडीए क्यों हारा? बिहार में एनडीए 40 में से 30 सीट जीता, लेकिन बीजेपी यह मानती है कि यह 30 सीट नीतीश के गुड वेल क्रेडिबिलिटी व जेडीयू के कारण एनडीए जीता है.
उपेंद्र कुशवाहा ने उठाया था यह मुद्दा
उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर एक अखबार की खबर पोस्ट की थी. खबर की हेडलाइन थी कि बीजेपी के विस्तारों ने समीक्षा बैठक में कहा कि जेडीयू का वोट बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ इसलिए मगध शाहबाद में 7 सीट एनडीए हारा. उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि ऐसी खबरों को पब्लिक डोमेन में जाने से रोकें नहीं तो एनडीए में आपस में कलह होने लगेगा. इस पर खालिद अनवर ने कहा कि उपेंद्र जी बिलकुल सही बोल रहे हैं. अखबार में बीजेपी समीक्षा बैठक की खबर लीक कराकर किसने साजिश रची? उसकी जांच हो. उपेंद्र कुशवाहा को यह जानने का हक है कि काराकाट में वह क्यों हारे व तीसरे नंबर पर रहे. पवन सिंह निर्दलीय लड़े थे.
आरएसएस नेता इद्रेंश कुमार पर जेडीयू की प्रतिक्रिया
वहीं, आरएसएस नेता इद्रेंश कुमार के बयान पर जेडीयू नेता ने कहा कि आरएसस क्या पोलिटिकल पार्टी बनना चाहती है? क्यों आरएसस के नेता पॉलिटिकल बयानबाजी कर रहे हैं. आरएसस एक सोशल संस्था है. इद्रेंश कुमार यह बताएं कि उनके ऊपर टेररिज्म का आरोप लगा या नहीं? और किन लोगों ने उनको क्लीन चिट दिया. (आरएसस नेता इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'जो अहंकारी बन गए उन्हें 241 पर रोक दिया, जो राम विरोधी हैं वो 234 पर प्रभु का न्याय है.
'हैसियत में रहे कांग्रेस'
वहीं कांग्रेस के उच्च सूत्रों का दावा है कि मोदी सरकार पंगु हो चुकी है और हम जब चाहें इस सरकार को गिरा सकते हैं. इस पर जेडीयू एमएलसी ने ने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार को गिराकर दिखाए. अगर यही चाहती है कांग्रेस तो हिम्मत है तो केंद्र सरकार को अस्थिर करे. कांग्रेस हैसियत में रहे. 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar Party: दिल्ली में होगी JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला?