BJP Protest: बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज पर महागठबंधन का बड़ा बयान, कहा- टिकट के लिए जानबूझकर पिटवाए होंगे
Bihar BJP News: गांधी मैदान से विधानसभा तक बीजेपी ने मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस से भिड़ंत हो गई. वहीं, पुलिस की कार्रवाई पर महागठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
पटना: बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता के साथ गुरुवार को पुलिस के साथ झड़प (BJP Protest) हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई बीजेपी के दिग्गजों को चोटें भी आईं हैं. इस कार्रवाई पर बीजेपी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई की आरोप लगा रही है. वहीं, इस आरोप पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने कहा कि लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आंसू गैस से बीजेपी डर गई. आरएसएस में तो लाठीचार्ज की ट्रेनिंग दी जाती है. प्रतिबंधित क्षेत्र में बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे, प्रदर्शन करेंगे तो यह तो होगा ही. वहीं, इस पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि ये भी तो हो सकता है चुनाव में उनका टिकट कटने वाला होगा. टिकट कंफर्म करने के लिए जानबूझकर पिटवाए होंगे.
शिक्षक अभ्यर्थियों का राजनीतिक इस्तेमाल बीजेपी कर रही है- जेडीयू
नीरज कुमार ने कहा कि रोजगार पीएम दिए नहीं, हम लोग से बीजेपी रोजगार पर सवाल पूछ रही है. तेजस्वी का इस्तीफा नहीं होगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने पर ही यह कार्रवाई हुई है. सभी को कानून का पालन करना चाहिए. शिक्षक अभ्यर्थियों का राजनीतिक इस्तेमाल बीजेपी कर रही है. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि शिक्षकों ने अविश्वास किया. वहीं, सुनील सिंह ने कहा कि हम नहीं जानते हैं किस सांसद को चोट आई है. बीजेपी के नेता जबरदस्ती प्रशासन को उत्तेजित करेगी तो इस तरह की ही कार्रवाई होगी.
शिक्षक नियमावली के मुद्दे पर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है
बता दें कि गांधी मैदान से विधानसभा तक बीजेपी का मार्च था. प्रमुख नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, शिक्षक अभ्यर्थी थे. लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की चार्जशीट में तेजस्वी का नाम है. तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को वापस लेने की मांग कर रहे थे. 20 लाख रोजगार देने का वादा महागठबंधन सरकार ने पूरा नहीं किया. इस पर सरकार को घेरे रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बीजपी नेताओं पर लाठीचार्ज किया.
ये भी पढे़ं: LIVE VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 'माननीयों' पर चलीं लाठियां! BJP के कई नेताओं को लगी चोटें