पटना: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में किसान लगभग दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसान सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी किसान आंदोलन के समर्थन में आज आरजेडी ने पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाया. आरजेडी की इस कार्यक्रम में विपक्ष की अन्य पार्टियां भी शामिल हुई.


अति लघुतम मानव श्रृंखला ने किया शर्मसार


हालांकि, आरजेडी के इस कार्यक्रम पर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने हमला बोला है और उसे फ्लॉप करार दिया है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि संपत्ति सृजन, भ्रष्टाचार, नरसंहार और अपराध के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने राजनीति को शर्मसार किया था. लेकिन बदलते दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सामाजिक सरोकार के विषयों पर मानव श्रृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया. लेकिन पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की अति लघुतम मानव श्रृंखला ने बिहार की राजनीति को शर्मसार करने का काम किया, यह पूरी तरह फ्लॉप रहा.


जनता ने मानव श्रृंखला को फर्जीवाड़ा दिया करार


उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव लंबी तैयारी करके मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रहे थे. लेकिन हालात यह रही कि इनके कुल पारिवारिक संपत्ति जो कि 66 बिघा से अधिक है, उसके क्षेत्रफल के बराबर भी लोगों को भी वो मानव श्रृंखला में शामिल नहीं कर पाए.


उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर महागठबंधन द्वारा आरजेडी के नेतृत्व में आयोजित मानव श्रृंखला का जो फलाफल है वह बिल्कुल शून्य बटा सन्नाटा रहा और जनता ने इसे राजनैतिक फर्जीवाड़ा करार दिया.


यह भी पढ़ें  -


केंद्रीय बजट से पहले एनडीए की अहम बैठक, LJP अध्यक्ष चिराग पासवान भी किए गए हैं आमंत्रित

'दिल्ली हिंसा' पर CM नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा ?