पटना: जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस (JDU MLC Gulam Gaus) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. गुलाम गौस ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ करने के लिए कहा. देश के किसी प्रधानमंत्री ने गरीब, पिछड़ा, दलित, मुसलमानों की बात आज तक नहीं की. गुलाम गौस ने बड़ा बयान देते हुए यहां तक कह दिया कि हिंदुस्तान के सभी मुसलमान पहले हिंदू थे. ब्राह्मणवादी व्यवस्था के कारण लोगों ने इस्लाम धर्म को अपनाया क्योंकि ब्रह्मणवादी नीति से लोग प्रताड़ित होते थे इसलिए धर्म को छोड़ दिया.
शनिवार को पटना में विधान परिषद सभागार में वंचित पसमांदा विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के बड़े नेता संजय पासवान ने किया था. इसी मौके पर गुलाम गौस ने बयान दिया. इसमें सभी पार्टियों के हिंदू मुस्लिम समुदाय के विधान पार्षद और विधायक मौजूद थे. गुलाम गौस ने खास बातचीत में कहा कि पसमांदा मुसलमान को अलग करने की कोशिश करके मुसलमानों में फुट डालने की कोशिश भी हो सकती है, लेकिन मुसलमान चालाक हैं.
'न इस्लाम खतरे में है, न हिंदुत्व खतरे में'
गुलाम गौस ने कहा केंद्र सरकार अभी कुछ की नहीं है सिर्फ ख्वाब दिखा रही है. अगर कुछ करना चाहते हैं तो सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू करे. उन्होंने कहा कि पसमांदा मुसलमान को राजनीतिक और सामाजिक लाभ नहीं मिल रहा है. अपने भाषण के दौरान गुलाम गौस ने कहा कि ना इस्लाम खतरे में है, न हिंदुत्व खतरे में है, न ही देश खतरे में है. कुछ लोगों की कुर्सी भले ही खतरे में हो सकती है. गुलाम गौस के इन बयानों पर सियासी भूचाल आना तय माना जा रहा.
गुलाम नबी आजाद पर कसा तंज
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाम नबी आजाद पर भी गुलाम गौस ने जमकर हमला किया. कहा कि गुलाम नबी आजाद तो खानदानी गुलाम हैं. इस दौरान गुलाम गौस ने अपशब्द भी बोला. कहा कि उन्होंने कभी मुसलमानों के हित की बात नहीं की. ऐसे लोग सिर्फ कुर्सी के लिए जीते हैं.
वहीं, निकाय चुनाव के लिए बिहार में अति पिछड़ा का हो रहे सर्वे पर बीजेपी द्वारा लगाया गया आरोप अगड़ी जाती के मुसलमानों को अति पिछड़ा में शामिल किया जा रहा है. इस पर गुलाम गौस ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. सभी मुसलमान अति पिछड़ा में नहीं हैं. अति पिछड़ा आयोग काम कर रहा है. हमारी सरकार में कोई गलत काम नहीं होगा. आरोप कुछ भी कोई भी लगा सकता है.
यह भी पढ़ें- JDU State President: उमेश कुशवाहा निर्विरोध चुने गए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष, किसी और ने नहीं किया था नामांकन