'Radha Charan Sah को खरीदने के लिए BJP में बैठे हैं लोग', JDU एमएलसी का बड़ा बयान, कहा- उनके यहां रेड क्यों नहीं?
Patna News: सोमवार को जेडीयू एमएलसी ने अपने ठिकानों पर हुए रेड को लेकर प्रतिक्रिया दी है. बीते हफ्ते ही आईटी की टीम ने उनके एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी.
!['Radha Charan Sah को खरीदने के लिए BJP में बैठे हैं लोग', JDU एमएलसी का बड़ा बयान, कहा- उनके यहां रेड क्यों नहीं? JDU MLC Radha Charan Sah Big Statement After Income Tax Raid Says Many People Are in BJP Wants to Buy Him 'Radha Charan Sah को खरीदने के लिए BJP में बैठे हैं लोग', JDU एमएलसी का बड़ा बयान, कहा- उनके यहां रेड क्यों नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/1c6c516fec5257dc67b64013140656091676283663905576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह (Radha Charan Sah)के करीब एक दर्जन ठिकानों पर बीते हफ्ते आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. इधर, सोमवार उन्होंने आईटी की रेड को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि एक रूपये का भी गलत ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है. मेरे पास सबका हिसाब है. आईटी को एक भी रुपये का गलत हिसाब नहीं मिला है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके साथ होते तो कुछ नहीं होता. बीजेपी में जो लोग मुझे खरीदने बैठे हैं उनके ऊपर कहां रेड हो रहा.
साल 2005 में भी रेड पड़ा था
करोड़ों के फर्जी ट्रांजेक्शन वाले सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह बोले कि रुपये का ट्रांजेक्शन नहीं मिलेगा कोई फर्जीवाड़ा नहीं है. जितने भी अधिकारी रेड करने गए थे उनका हमने पूरा सहयोग किया और अधिकारियों ने भी मेरा पूरा सहयोग किया है. अब केवल लेखा-जोखा हिसाब किताब रह गया तो अगर हमारी संपत्ति ज्यादा हुई तो टैक्स बनेगा. ये टैक्स मैं जम भी करूंगा. कहा कि अगर एडवांस टैक्स मैंने दिए होंगे तब लौटाएंगे. साल 2005 में भी रेड पड़ी था जिसमें इनकम टैक्स ने उनका पैसा लौटाया था. इसका प्रूफ भी दे सकता हूं. पहले भी ऐसा हुआ था, लेकिन उन्होंने एडवांस टैक्स दिया था तब आईटी ने उनका पैसा लौटाया भी था जिसका सबूत भी उनके पास मौजूद है.
‘अगर बेनामी संपत्ति मिली गई तो जो बोलिए’
टैक्स चोरी के आरोपों वाले सवाल पर जेडीयू एमएलसी बोले कि अगर हम बीजेपी के साथ रहते तो मेरे साथ ऐसा नहीं होता. मुझे खरीदने वाले लोग बीजेपी में बैठे हैं, लेकिन उनके ऊपर कहां रेड पड़ रही है. उनके 200 से अधिक खाते मिले हैं वाले सवाल पर कहा कि यह सबका रिटर्न है. मीडिया में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अगर कोई बयान दिया है तो आप बताएं. उन लोगों ने एक भी बयान नहीं दिए होंगे कि एक भी खाता नाजायज मिला है या बेनामी संपत्ति है. राधाचरण साह ने चैलेंज करते हुए कहा कि मेरे पास एक भी मोटरसाइकिल बेनामी नहीं मिलेगी,अगर मिल गई तो जो कहिए वो. कहा कि उनके सहयोगियों के पास भी कुछ नहीं मिला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)