पटना: जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ ( Radhacharan Seth) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. अब अगले 14 दिन जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को जेल में रहना होगा. बता दें कि राधाचरण सेठ को एमपी एमएलए कोर्ट में ईडी की टीम लेकर पहुंची थी. ईडी ने बुधवार को उनको आरा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद बुधवार की रात राधाचरण सेठ को पटना में ईडी कार्यालय लाया गया था. एमएलसी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध बालू कारोबार से अरबों की संपत्ति जुटाई है. राधाचरण सेठ पर बालू घाट के ठेकों में करोड़ों की हेराफेरी एवं टैक्स चोरी के आरोप हैं.
जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
भ्रष्टाचार के मामले में ईडी ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी ने जेडीयू एमएलसी को गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की कार्रवाई के दौरान जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के आवास से पांच लाख नकदी बरामद किया गया है.
ईडी ने आरा में की थी छापेमारी
बता दें कि जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर बुधवार की सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद शाम को ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ को लेकर पटना लेकर चली गई. वहीं, राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर जून में भी ईडी टीम ने की छापेमारी की थी. पटना, भोजपुर, धनबाद और हजारीबाग सहित कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने फरवरी महीने में अचल संपत्ति को लेकर राधाचरण सेठ कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें: NDA में क्या CM नीतीश की होगी एंट्री? विजय सिन्हा का आया बड़ा बयान, JDU बोली- 'बीजेपी अलग अलग माध्यमों से...'