Bihar News: बिहार विधान परिषद में आज (शुक्रवार) महिला दिवस से एक दिन पहले महिलाओं को खास सम्मान दिया गया. विधान परिषद की महिला सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर सवाल पूछने का मौका दिया गया. इस दौरान जेडीयू की महिला एमएलसी रीना यादव ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. इस पर आरजेडी एमएलसी और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जेडीयू एमएलसी रीना यादव को चापलूस बता दिया. इस पर रीना यादव फफक-फफक कर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि वे बहुत नहीं पढ़ सकीं. आज सदन में बोल रही हूं तो उन्हें चापलूस कहा जा रहा है.
इसके बाद सदन में अब्दुल बारी सिद्दीकी और मंत्री अशोक चौधरी आपस में भिड़ गए. अशोक चौधरी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस नेता की चापलूसी कर रहा हूं जिसकी उपलब्धि की चर्चा दुनिया में होती है. सिद्दीकी ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री को इतनी चापलूसी नहीं करनी चाहिए.
'सीएम नीतीश ने महिलाओं के लिए काम करवाए हैं'
बिहार विधान परिषद से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान रीना यादव ने बताया कि कल महिला दिवस पर छुट्टी होने की वजह से सभापति ने आज कहा कि महिलाओं को सम्मान देते हुए उनके प्रश्नों को प्राथमिकता से लिया जाएगा. इस दौरान जब मैं अपनी भावनाओं को एक पंक्ति के माध्यम से रख रही थी जिसमें मैंने उन बातों को रखा जो काम मुख्यमंत्री ने करवाए हैं. पंचायतों में उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. सरकारी रोजगारों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है.
'मेरा आंसू मेरा हथियार है... मेरी कमजोरी नहीं है'
JDU एमएलसी ने आगे कहा, "मैंने कहा कि मुख्यमंत्री के महिलाओं के लिए किए गए कामों से वे कृतज्ञ हैं ये बात RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को नागवार गुजरी, उनको लगा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ज्यादा प्रशंसा कर रहे हैं तो हम चापलूसी कर रहे हैं. उनकी बात सुनकर मैं भावुक हो गई. मैं एक महिला हूं महिलाओं की सबसे बड़ी विशेषता होती है वो भावुक होती हैं. मेरा आंसू मेरा हथियार है मेरी कमजोरी नहीं है."
यह भी पढ़ें: DTO Raid: भारी मात्रा में सोने के जेवर मिले... घड़ी, कई मोबाइल और कागजात जब्त, बिहार में DTO के यहां रेड