Sunil Singh Row: आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता जाने के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं, इस पर शुक्रवार को जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू के एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि सरकार के ऊपर आरोप लगाना कहीं से ठीक नहीं है. सदन के अंदर जिस तरीके का अचार और व्यवहार सुनील सिंह का था उनके साथ ऐसा होता ही. आज भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फेसबुक पर अनाप-शनाप लिखे हैं.


'आचार समिति में हुई थी शिकायत'


संजय सिंह ने कहा कि विधान परिषद की जो नियमावली है उसके तहत आचार समिति है. आचार समिति में सुनील सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. कई बैठकें भी हुई जिसमें विपक्ष के साथी ही भी थे. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सुनील सिंह दोषी हैं. मैं सदन में बोलता लेकिन महिलाओं के बारे में वह टिप्पणी थी.


आगे जेडीयू एमएलसी ने कहा कि आरजेडी के ही एमएलसी रामबली चंद्रवंशी थे उनकी सदस्यता गई उस समय आरजेडी के लोगों ने कुछ नहीं कहा. उनकी भी सदस्यता जाने का कारण आचार समिति ही था. वहीं, सुनील सिंह ने नीतीश को प्रतिशोधी बताया है. इस पर संजय सिंह ने कहा बिहार की 14 करोड़ जनता नीतीश कुमार के साथ है. आरजेडी ने बिहार में जो किया है वह हर कोई जानता है.


क्या है मामला?


बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता शुक्रवार को समाप्त कर दी गई. सुनील कुमार सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल करने के मामले में की गई है. यह फैसला विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. आरजेडी एमएलसी पर आरोप है कि उन्होंने सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार किया. विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट आने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने के आदेश दिए.


ये भी पढ़ें: MLC की सदस्यता जाने पर सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री हाउस वाली छेड़ी बात, CM नीतीश को किया कटघरे में खड़ा