पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, संक्रमण की जद में आकर मरने वालों की संख्या अब डराने लगी है. इसी क्रम में शनिवार को जेडीयू के एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन हो गया. तनवीर कोरोना संक्रमित थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 23 अप्रैल से ही उनका इलाज चल रहा था.


23 अप्रैल से थे बीमार


हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई. दिवंगत नेता ने रमजान का पाक महीना शुरू होने पर राज्य और देशवासियों को बधाई दी थी.


 






सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के एमएलसी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार विधान परिषद के सदस्य मो. तनवीर अख्तर का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें."


मांझी ने जेडीयू नेता के निधन को बताया दुखद


इधर, जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर के निधन पर एनडीए सहयोगी दल हम के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, " उनके निधन से दुखी हूं. बिहार ने एक महान समाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद खो दिया. उनके साथ ही मंत्री संतोष मांझी और हम पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी निधन ओर दुख व्यक्त किया है. 


 






वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " कोरोना संक्रमण के कारण JDU एमएलसी जनाब तनवीर अख्तर जी के असामयिक निधन की खबर सुन आहत हूं. ईश्वर मरहूम को जन्नत में मक़ाम दें तथा संकट व दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सब्र और हिम्मत दें."


यह भी पढ़ें -


ABP Bihar Exclusive: टीकाकरण के आंकड़ों में 'खेल', पहली डोज ली नहीं और दूसरी की दे दी तारीख


DMCH के औषधि विभागाध्यक्ष ने की पदमुक्त करने की मांग, पत्र लिखकर कहा- आपातकाल जैसी है स्थिति