पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों राज्य सरकार और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला वार हैं. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई तैयारियों के नाकाफी साबित होने के मुद्दे पर तेजस्वी लगातार सीएम नीतीश को घेर रहे हैं. इधर, सीएम नीतीश की पार्टी के नेता अब उनके बचाव में उतर गए हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी संजय सिंह ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा, " तेजस्वी यादव, आपका मुंह नहीं, कि आप बिहार सरकार पर सवाल खड़े करें. "
कोरोना की दूसरी लहर पर सीएम नीतीश की नजर
उन्होंने कहा, " सरकार एक ऐसे संवेदनशील व्यक्ति के हाथ है, जो हर किसी के दुख दर्द को समझता है. नीतीश कुमार ने लगातार कोरोना की दूसरी लहर पर अपनी नजर बना रखी है. ये स्ट्रेन सिर्फ बिहार में नहीं आया है, ये पूरी दुनिया में आया है और पूरे विश्व के लोग परेशान हैं. अगर कोई नहीं परेशान हैं तो बिहार के विपक्ष के नेता. उन्हें राजनीति करने से फुरसत नहीं मिल रही है."
बिहार सरकार कोरोना के हर मोर्चे पर लड़ रही है
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए एमएलसी संजय सिंह ने कहा, " तेजस्वी अपनी डफली, अपना राग बजाने में लगे हुए हैं. लेकिन ये राजनीति करने का वक्त नहीं है. ये सबको मिलकर कोरोना से लड़ने का समय है. राजनीति के लिए अभी उम्र बाकी है. कोरोना से निपट लें, तब राजनीति कीजियेगा." उन्होंने कहा, " बिहार सरकार कोरोना के हर मोर्चे पर लड़ रही है. सभी के लिए नीतीश कुमार संवेदनशील हैं."
संजय सिंह ने कहा, " तेजस्वी यादव बताएं बदहाल बिहार जिम्मेदार कौन है? महाभ्रष्ट परिवार कौन? 15 सालों तक बिहार को बनावटी और झूठी बातों में किसने रखा था? तेजस्वी यादव नजर आप डालिए, देखिए कि बदहाल बिहार कितना विकसित बिहार बन गया है. और अनुकंपा पर बहाल नेता तो आप हैं. आपके दो कौड़ी के सुझाव से सरकार नहीं चलती है. बिना तर्क दिए कोई भी सुझाव दे देने से सरकार मान नहीं लेती है. हर सुझाव के पीछे एक तर्क होना चाहिए. सरकार लॉजिक पर चलती है, थेथरलॉजी पर नहीं और आप थेथरलॉजी में माहिर हैं."
उन्होंने कहा, " कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट नीति पर काम कर रहा है. इसके अलावे जागरूकता को लेकर भी राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य किए जा रहे हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता और रेडमीसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर बिहार सरकार ने उच्च अधिकारियों को लगाया है. एक दो दिनों में इसकी कोई समस्या नहीं होगी. पिछली बार जिस तरह से बिहार ने कोरोना को मात दिया था इस बार भी हम कामयाब होंगे."
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा- अब तक क्या काम किया?