मुंगेरः कोरोनाकाल में अपने क्षेत्रों में नहीं जाने वाले सांसद और विधायकों पर लगातर लापता होने का आरोप लगता आ रहा है. वैशाली और गया के बाद इधर, मुंगेर में एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने एक पोस्टर जारी कर कहा कि जेडीयू के सासंद ललन सिंह लापता हो गए हैं.


पोस्टर को शहर के कई चौक, सदर अस्पताल के मुख्य द्वार और सरकारी कार्यालय की दीवारों पर लगाया गया है. उसमें लिखा है “सांसद ललन सिंह को खोजकर लाओ एक लाख नकद पाओ. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लोग कोरोना संक्रमण से मर रहे हैं. लोग संक्रमण से बुरी तरह से डर रहे हैं लेकिन इस भीषण आपदा कोरोना महामारी के बीच लापता सांसद ललन सिंह ना जाने किस बिल में छुपे हैं.”


सांसद के नहीं आन से क्षेत्र के लोगों में आक्रेश


संजय केशरी ने कहा कि मुंगेर मुख्यालय सहित पूरे संसदीय क्षेत्र से मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है, लेकिन लापतागंज के बिल में छुपे सांसद ललन सिंह उससे निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जिसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है.


जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय केसरी एनसीपी के फर्जी और तथाकथित प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे खुद चंदा दूसरों से मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं. वह दूसरों को क्या इनाम देंगे? वह हमेशा चर्चा में रहने के लिए बड़े नेताओं पर अनर्गल बयान देकर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के फिराक में रहते हैं. सांसद ललन सिंह अभी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसके बावजूद भी रोजाना डीएम एसपी सहित जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी और पार्टी के एक्टिव कार्यकर्ताओं से बात करते हैं.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः पप्पू यादव की पत्नी का CM नीतीश कुमार पर हमला, कहा- महामारी से लड़ें और मानवता को बचाएं


भोजपुरः हथियारबंद बदमाशों ने CSP के उप संचालक को मारी गोली, पैसा लाने के लिए गया था संदेश