बिहारः CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर तमाम अटकलें समाप्त, JDU सांसद ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं. इसको लेकर बिहार में कयासों का दौर शुरू हो गया था. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार निजी यात्रा पर दिल्ली जा रहे हैं.
![बिहारः CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर तमाम अटकलें समाप्त, JDU सांसद ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान JDU MP Lalan Singh gave a big statement regarding bihar CM Nitish Kumar on his delhi visit ann बिहारः CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर तमाम अटकलें समाप्त, JDU सांसद ललन सिंह ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/51a1244a7d614afe122ffac25833623d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं. इसको लेकर बिहार में इसे कई एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि तमाम अटकलों पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने सोमवार को विराम लगा दिया है. सांसद ललन सिंह ने कहा कि अटकलबाजी पर राजनीति नहीं होती है.
मंत्रिमंडल के विस्तार का कोई लेना-देना नहीं
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार निजी यात्रा पर दिल्ली जा रहे हैं. वे अपनी आंखों के इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से मंत्रिमंडल के विस्तार का कोई लेना देना नहीं है. मंत्रिमंडल के विस्तार पर पीएम नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है. मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता. जब पीएम को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
‘यह सब भ्रामक, तथ्य में कोई दम नहीं’
ललन सिंह ने नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू का उसमें शामिल होना यह सब अटकलबाजी है. इस तरह की कोई बात नहीं है. उन्होंने इसे भ्रामक बताया और कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार से जोड़कर इसे देख रहे हैं तो इसमें कोई दम नहीं है. यह तथ्य से परे है.
मंत्रिमंडल के विस्तार पर पीएम मोदी का विशेषाधिकार है कि वे किसको शामिल करेंगे और किसे नहीं करेंगे. वे पार्टी के नेताओं से परामर्श करेंगे फिर उसके बाद तय होना है. चर्चा कई तरह की होती रहती है लेकिन सब अटकलें हैं.
यह भी पढ़ें-
CM नीतीश के विधायक ने सवारी गाड़ी पर AMBULANCE लिखवा कर उद्घाटन किया, पोल खुली तो हुए गायब
International Yoga Day 2021: पटना में BJP के नेताओं ने किया योग, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)