Lovely Anand News: बिहार में शिवहर की सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) ने रविवार (1 दिसंबर) को आनंद मोहन और चेतन आनंद के जरिए एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान को एनडीए में स्थिति स्पष्ट करने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. लवली आनंद समस्तीपुर में जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.


सीएम नीतीश को लेकर क्या कहा?


लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए एकजुट है. आनंद मोहन और चेतन आनंद की ओर से दिए गए बयान को दूसरी तरह से पेश किया जा रहा है. जनता दल (यूनाइटेड) में कोई भ्रम नहीं है. जेडीयू एकदम एकजुट है. वहीं जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में एक बार फिर नीतीश कुमार आएंगे. जब से नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली है महिला उत्पीड़न, बाल विवाह जैसी घटनाओं पर रोक लगी है. 


उन्होंने कहा कि बिहार में पहले महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं. आज महिलाएं अकेली घर से निकल रही हैं, नौकरी कर रही हैं. कहीं भी जाने में अब उन्हें डर नहीं लगता. नीतीश कुमार से पहले की सरकार और अब की सरकार आपके सामने है. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्य को भी गिनाया. शराबबंदी बहुत बड़ा सीएम नीतीश कुमार का फैसला था, जिससे अपराध में काफी कमी आई है. 


नीतीश कुमार के समर्थन में हैं महिलाएं


बता दें कि बिहार की महिलाएं हमेशा से नीतीश कुमार के समर्थन में रही हैं और इसमें कई योजनाओं का योगदान रहा है, जैसे स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त साइकिल देने की योजना हो या फिर स्नातक करने वाली लड़कियों को 50 हजार रुपये का अनुदान देने की योजना. इन योजनाओं से नीतीश कुमार को काफी फायदा हुआ है. ऐसे में नीतीश कुमार एक बार फिर महिलाओं से संवाद करने के लिए 15 दिसंबर से यात्रा निकालने जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जब तक नीतीश जिंदा हैं...', अशोक चौधरी ने बता दिया NDA में किसकी चलेगी, लालू यादव पर क्या कहा?