Bihar Bridge Collapsed: अररिया में पुल गिरने के मामले पर शिवहर लोकसभा के सांसद लवली आनंद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष सवाल उठा रहा है, लेकिन जिस वक्त पुल बन रहा था उस वक्त तो वह उपमुख्यमंत्री थे और उस विभाग के मंत्री थे. हमारी सरकार सक्षम है और अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है, लेकिन हम एक बार फिर कहेंगे कि उस समय वह क्या कर रहे थे?


दिवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर लवली आनंद की प्रतिक्रिया


वहीं, सीतामढ़ी सांसद दिवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर लवली आनंद ने कहा कि में लोकतंत्र में सबको अपना-अपना बोलने का अधिकार है. मुस्लिम यादव को लेकर अगर वह बोल रहे हैं तो उनको दिल पर धक्का लगा होगा. वह काम कर रहे हैं उन्हें वोट नहीं दिया गया तो धक्का लगा होगा तो ऐसा बोल रहे हैं, लेकिन मेरा विचार है कि जनता ने कड़ी धूप में रहकर खड़ा होकर वोट दिया है. 51 और 49 का फैसला होता है. 51 वाला जीतता है, लेकिन हम सांसद तो सभी के हैं इसलिए मेरा विचार है कि हम सबके काम करेंगे.


विपक्ष को आड़े हाथों लिया


बीमा भारती के रुपौली विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर जेडीयू सांसद ने कहा कि यह तो उनकी पार्टी जाने और जो टिकट दे रहे हैं. वह  बार-बार आजमाइश कर रहे हैं, लेकिन कितना भी कुछ करेंगे तो अब कुछ होने वाला नहीं है. जनादेश एनडीए के पक्ष में मिला है और मिलेगा कितना भी लोग एक्सपेरिमेंट करें. बता दें कि अररिया जिले के सिकटी में बकरा नदी पर बना पुल धराशायी हो गया. इस प्रकरण के बाद बिहार सरकार एक बार फिर चर्चा में आ गई है. वहीं, इसको लेकर काफी सियासत भी हो रही है.


ये भी पढ़ें: Madhubani News: मधुबनी में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, युवती के पिता सहित दो को मारी गोली, 1 की मौत