Modi 3.0 Cabinet: 'मैं खुद को भाग्यशाली...', मोदी कैबिनेट के लिए निमंत्रण पर रामनाथ ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया
Ramnath Thakur: जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अब केंद्र की सियासत करेंगे. मोदी कैबिनेट में वो शामिल होने जा रहे हैं. वहीं, इस मौके पर उन्होंने मीडिया से इस संबंध में बातचीत की.
Modi 3.0 Cabinet Minister Oath: प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. इसको लेकर कैबिनेट में शामिल होने वाले एनडीए नेताओं को अब निमंत्रण आने लगा है. जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कॉल आया. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर बुलाया. इसके साथ ही कैबिनेट में शामिल होने को लेकर शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं, इसको लेकर उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं उनके हाथ को मजबूत करने के लिए काम करूंगा'
बीजेपी के पास रहेंगे प्रमुख विभाग
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अन्य सहयोगी दलों मसलन जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी को मंत्री पद देने पर विचार किया जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा लेकिन गृह, रक्षा, वित्त और विदेश जैसे प्रमुख विभाग भाजपा अपने पास रख सकती है. एस जयशंकर के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे भाजपा के बड़े नेताओं को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है. हालांकि भाजपा ने अभी इस संबंध में अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.
VIDEO | “I consider myself lucky that PM Modi and Bihar CM Nitish Kumar showed faith in me. I will work to strengthen their hands,” says JD(U) leader Ram Nath Thakur.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/WWK1eejdgJ
नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. उनके साथ भाजपा के कई नेता और एनडीए से सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: सीएम नीतीश को लेकर केसी त्यागी के बयान से मच गया था सियासी भूचाल, अब संजय झा क्या बोल गए?