पटना: बिहार की राजनीतिक गलियारों में कोरोना का कहर जारी है. अब तक कई नेता, एमपी, एमएलए और मंत्री कोरोना की चपेट आ चुके हैं. इसी क्रम में जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं, जिसके बाद दोनों पति-पत्नि पटना एम्स में एडमिट हो गए हैं. वहीं घर के एक स्टाफ को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.


बता दें कि, सांसद आरसीपी सिंह को शुक्रवार देर रात भर्ती कराया गया है. दरअसल, कोरोना के लक्षण दिखने के बाद आरसीपी सिंह ने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे में कोरोना का कहर काफी बढ़ा है. एक के बाद एक नेता और अधिकारी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.


पटना के डीएम कुमार रवि समेत अन्य 18 अधिकारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जबकि कोरोना की जद में आने के बाद विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान होम आइसोलेशन में हैं. इससे पहले भी कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत कई अन्य शामिल हैं.


अब तक के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो बिहार में फिलहाल कोरोना के 18,722 एक्टिव मरीज हैं, जबकि अब तक 35,473 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. वहीं अगर कुल मिलाकर देखें तो राज्य में अब तक 54,508 लोग संक्रमण की जद में आए हैं. राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 177 है. वहीं रिकवरी रेट 63.17 प्रतिशत है.