JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने चिराग को दी खुली चुनौती, कहा - अकेले अपने दम पर लड़ कर दिखाएं चुनाव
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने चिराग पासवान को खुली चुनौती दे डाली और कहा कि पहले लोकसभा से इस्तीफा दें फिर विधान सभा का रुख करें.
![JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने चिराग को दी खुली चुनौती, कहा - अकेले अपने दम पर लड़ कर दिखाएं चुनाव JDU MP Sunil Kumar Pintu gives open challenge to Chirag, said - let alone fight elections on their own JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने चिराग को दी खुली चुनौती, कहा - अकेले अपने दम पर लड़ कर दिखाएं चुनाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/24030508/CollageMaker_20200923_212739187_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही जहां महागठबंधन की गांठे ढीली पड़ने लगी हैं, वहीं एनडीए में भी कड़वाहट कम नहीं है. एनडीए के दो घटक दल जेडीयू और एलजेपी की तकरार इस कदर बढ़ गई है कि दोनों दल के नेता अब खुलकर बयानबाजी करने लगे हैं.
लोकसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा का करें रुख
इसी क्रम में एलजेपी के 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के चिराग पासवान के ऐलान के बाद जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने चिराग पासवान को खुली चुनौती दे डाली और कहा कि पहले लोकसभा से इस्तीफा दें फिर विधान सभा का रुख करें. साथ ही सांसद ने ये भी नसीहत दे डाली कि बिना सीएम और पीएम के चेहरे के चुनाव लड़कर चिराग पासवान को देख लेना चाहिए जवाब खुद ब खुद मिल जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कही यह बात
हालांकि एनडीए के इस तकरार पर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो बड़े ही सहज लहजे में बस इतना हीं कहा "कोई खास बात नहीं." ऐसे में सवाल ये उठता है कि जहां एनडीए में घमासान चरम पर है. वहां मुख्यमंत्री का कूल रहना क्या पार्टी के अंदरखाने में चल रहे इन बातों से आश्वस्त करता है कि जेडीयू को एलजेपी के साथ छोड़ने से कोई खाश फर्क नहीं पड़ता ?
यह भी पढ़ें:
बिहार: NDA का दामन थाम सकती है RLSP, कहा- महागठबंधन में नहीं है ‘ऑल इज वेल’
तेज प्रताप यादव बोले- ऐश्वर्या अगर चुनाव लड़ने आती हैं तो उनका स्वागत है, इन्हें बताया असली विलेन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)