JDU Meeting Highlights: 'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के...', राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद KC त्यागी का बड़ा बयान
Delhi JDU Meeting: दिल्ली में हुई JDU की बैठक में ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. पढ़ें बैठक से जुड़े अपडेट्स.
LIVE
![JDU Meeting Highlights: 'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के...', राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद KC त्यागी का बड़ा बयान JDU Meeting Highlights: 'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के...', राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद KC त्यागी का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/a0aed052e75aa5cd82ac5e8e12fc7d7f1703851447342169_original.jpg)
Background
JDU National Council Meet Live: पार्टी के भीतर उथल-पुथल की खबरों के बीच बिहार और जनता दल यूनाइटेड के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. शुक्रवार को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक है. बैठक के एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह समेत तमाम दिग्गज दिल्ली पहुंच चुके हैं. बुधवार को भी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी के आगामी राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा हुई और अब इसे पार्टी की शीर्ष इकाइयों की शुक्रवार को होने वाली बैठक में मंजूरी दी जाएगी.
इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. शुक्रवार को जातिगत जनगणना और बिहार में आरक्षण में वृद्धि जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है. पदाधिकारियों की बैठक से पहले ललन सिंह ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और बाद में दोनों नेता एक साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे. इसे दोनों नेताओं की ओर से पार्टी में 'सब ठीक है' का संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल मीडिया में चर्चा थी कि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर एक ‘विमर्श’ खड़ा किया जा रहा है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच सिंह ने कहा कि यह बैठक नियमित है और उनकी पार्टी एकजुट है.
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना में संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में उथल-पुथल की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली में JDU का दो दिवसीय सम्मेलन एक ‘सामान्य और वार्षिक’ आयोजन है, जिसमें ‘कुछ भी असाधारण’ नहीं है. पिछले कुछ दिनों से मीडिया के एक वर्ग में अटकलें लगाई जा रही थीं कि ललन सिंह को सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से कथित निकटता के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा था कि पिछले साल अगस्त में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का रुख कर सकते हैं.
JDU Meeting News: बैठक के बाद क्या बोले केसी त्यागी?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं. विचारों के प्रधानमंत्री हैं." इस सवाल पर कि भविष्य के लिए प्रधानमंत्री पद का रास्ता खुला हुआ है? जवाब में कहा, "मैं कह रहा हूं हैं वो. नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के सवालों को इतनी प्रखरता दी है को वो इस विचार के ही संयोजक हैं."
JDU National Council Meeting: नीतीश के नाम पर लगी मुहर
दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक जारी है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. बैठक में कुल चार प्रस्ताव लाए गए थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह लाया गया था. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगी है.
JDU Meeting Live: लालू ने भी नीतीश के साथ छल किया
दिल्ली में हो रही जेडीयू की बैठक के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि ललन सिंह ने नीतीश कुमार को न इंडिया गठबंधन का रहने दिया न एनडीए का, लालू ने भी नीतीश कुमार के साथ छल किया. नीतीश कुमार ने अपनी मेहनत से इंडिया गठबंधन को स्वरूप दिया था, लेकिन वहां उनके साथ छल किया गया. पाला बदलने के कारण ही नीतीश की राजनीतिक विश्वसनीयता समाप्त हुई.
JDU National Council Meeting: राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है. ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि जो भी बातें होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएंगी. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे इसका एलान मीडिया के सामने किया जा सकता है.
JDU Meeting Live: 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो'
पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे हैं. नारा लगा रहे हैं देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश जेडीयू के अध्यक्ष होंगे. पार्टी और मजबूत होगी. तेजी से आगे बढ़ेगी. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. उनको इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाया जाए. नीतीश सर्वमान्य नेता हैं. पार्टी में सबको साथ लेकर चलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)