JDU Meeting Highlights: 'नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के...', राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद KC त्यागी का बड़ा बयान

Delhi JDU Meeting: दिल्ली में हुई JDU की बैठक में ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. पढ़ें बैठक से जुड़े अपडेट्स.

एबीपी लाइव Last Updated: 29 Dec 2023 05:29 PM
JDU Meeting News: बैठक के बाद क्या बोले केसी त्यागी?

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं. विचारों के प्रधानमंत्री हैं." इस सवाल पर कि भविष्य के लिए प्रधानमंत्री पद का रास्ता खुला हुआ है? जवाब में कहा, "मैं कह रहा हूं हैं वो. नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के सवालों को इतनी प्रखरता दी है को वो इस विचार के ही संयोजक हैं."

JDU National Council Meeting: नीतीश के नाम पर लगी मुहर

दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक जारी है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. बैठक में कुल चार प्रस्ताव लाए गए थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह लाया गया था. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगी है.

JDU Meeting Live: लालू ने भी नीतीश के साथ छल किया

दिल्ली में हो रही जेडीयू की बैठक के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि ललन सिंह ने नीतीश कुमार को न इंडिया गठबंधन का रहने दिया न एनडीए का, लालू ने भी नीतीश कुमार के साथ छल किया. नीतीश कुमार ने अपनी मेहनत से इंडिया गठबंधन को स्वरूप दिया था, लेकिन वहां उनके साथ छल किया गया. पाला बदलने के कारण ही नीतीश की राजनीतिक विश्वसनीयता समाप्त हुई.

JDU National Council Meeting: राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है. ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि जो भी बातें होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएंगी. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे इसका एलान मीडिया के सामने किया जा सकता है.

JDU Meeting Live: 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो'

पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे हैं. नारा लगा रहे हैं देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश जेडीयू के अध्यक्ष होंगे. पार्टी और मजबूत होगी. तेजी से आगे बढ़ेगी. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. उनको इंडिया गठबंधन का पीएम उम्मीदवार बनाया जाए. नीतीश सर्वमान्य नेता हैं. पार्टी में सबको साथ लेकर चलेंगे. 

JDU Meeting Live: पटना जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ता उत्साहित

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद पटना में जेडीयू दफ्तर में पार्टी के कार्यकर्ता हैं. आतिशबाजी कर रहे हैं. ये लोग काफी उत्साहित हैं. जेडीयू की कमान फिर से  नीतीश कुमार संभालेंगे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी मजबूत होगी. कुछ कार्यकर्ता कह रहे हैं नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ जाना चाहिए. 

JDU Meeting in Delhi: जेडीयू परिषद की बैठक के बाद होगा आधिकारिक एलान

जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने खुद कार्यकारिणी की बैठक में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे उनके इस्तीफे और नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने का आधिकारिक एलान किया जा सकता है. मालूम हो कि साढ़े तीन बजे जेडीयू परिषद की बैठक है. 

Lalan Singh: अब ललन सिंह को लोकसभा में जाना है: विजय चौधरी

ललन सिंह के इस्तीफे और नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खबर पर रिएक्शन देते हुए विजय चौधरी ने कहा कि ललन सिंह ने खुद कहा था कि पहले भी हमने नीतीश बाबू के कहने पर ही पद लिया था. उन्होंने कहा कि ललन सिंह को अब लोकसभा चुनाव में जाना है. ललन सिंह की नाराजगी की खबरों पर विजय चौधरी ने कहा कि ललन सिंह कोई नराज नहीं हैं. नीतीश और ललन सिंह दोनों प्रभावी भूमिका में रहेंगे. 

JDU Meeting in Delhi: ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने संभाली कमान

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड की कमान थाम ली है. जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार फिर एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. 

Lalan Singh Resign: ललन सिंह ने दिया जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने की संभावनाओं पर कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी, जिसपर आज जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुहर लग गई है. अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार खुद ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. 

JDU Meeting News: बैठक में सभी सदस्यों को दिए गए पंपलेट

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों को एक-एक पंपलेट दिया गया है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इसमें मुख्य प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष के बदलाव का है. हो सकता है अंत में ललन सिंह खुद कहेंगे कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नहीं रहना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पद को संभालें.

JDU Meeting Updates: अपने हाथों में पार्टी की कमान ले सकते हैं नीतीश

दिल्ली में जेडीयू की बैठक शुरू हो गई है. बैठक से पहले नीतीश कुमार को सम्मानित किया गया. आज ललन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं. नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं. कुछ ही घंटों में सब कुछ साफ हो जाएगा.

JDU Meeting Live Updates: आरजेडी ने कहा- रूटीन बैठक, कुछ चौंकाने वाला नहीं

दिल्ली में जेडीयू की बैठक पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश के सहारे बीजेपी अपनी नैया पार लगाना चाहती है. बीजेपी को लग रहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव हार रही है इसलिए नीतीश पर डोरे डाल रही है. राजनीति में तो कभी भी कुछ भी संभव है इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं. नीतीश महागठबंधन में रहेंगे. कहीं नहीं जाएंगे. यह रूटीन बैठक है. कुछ चौंकाने वाला नहीं होगा.

JDU Meeting in Delhi: बैठक के लिए निकले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार अपने आवास से बैठक के लिए निकल गए हैं. उनके साथ संजय झा और ललन सिंह भी थे. 11.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. इसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं. आगे का मैं नहीं जानता हूं.

JDU Meeting Delhi: नीतीश कुमार अध्यक्ष बनना चाहेंगे तो हमलोग साथ

एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार ललन सिंह आज इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दिल्ली में होने वाली जेडीयू की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है. कहा कि अगर नीतीश कुमार अध्यक्ष बनना चाहेंगे तो हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कौन ऐसा अभागा नेता होगा जो कहेगा कि नीतीश कुमार इस पद की जिम्मेदारी नहीं संभालें.

JDU Meeting Live: कार्यकाल पूरा होता है तो बदले जाते हैं लोग

ललन सिंह इस्तीफा देंगे या क्या होता है यह आज होने वाली बैठक में तय हो जाएगा. हालांकि जेडीयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का बयान गुरुवार को चौंकाने वाला था. प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने मीडिया से कहा था कि कार्यकाल जब खत्म होता है तो लोग बदले जाते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल ढाई साल से अधिक हो चुका है.

JDU Meeting in Delhi: 'नीतीश कुमार को एनडीए में जाना पड़ेगा'

दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. नरेंद्र सिंह ने कहा है, "नीतीश जी को... एक गलती करनी पड़ेगी... उनको NDA में वापस जाना पड़ेगा". यह भी कहा कि बिहार की राजनीति में जो अस्थिरता का माहौल है वो बिहार के लिए सोचनीय है और दुखद है.

ललन सिंह ने खारिज किए संगठन में होने वाले बदलाव के दावे

पार्टी संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर सबसे प्रमुख दावा JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को लेकर किया जा रहा है. इसपर सफाई देते हुए बुधवार को उन्होंने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  के इशारे पर एक ‘विमर्श’ खड़ा किया जा रहा है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच ललन सिंह ने कहा कि यह बैठक नियमित है और उनकी पार्टी एकजुट है.

नीतीश और ललन ने दिया था एक होने का मैसेज

जनता दल यूनाइटेड में सांगठनिक बदलाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह गुरुवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए एक साथ दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एक साथ आने का फैसला किया. जानकारों की मानें तो इसका मकसद पार्टी में एकजुटता का संदेश देना बताया जा रहा है.

साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी और साढे़ तीन बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक

JDU नेता के.सी त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. उसमें जो प्रस्ताव आएंगे उसपर चर्चा होगी.

बैकग्राउंड

JDU National Council Meet Live: पार्टी के भीतर उथल-पुथल की खबरों के बीच बिहार और जनता दल यूनाइटेड के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. शुक्रवार को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक है. बैठक के एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह समेत तमाम दिग्गज दिल्ली पहुंच चुके हैं. बुधवार को भी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी के आगामी राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा हुई और अब इसे पार्टी की शीर्ष इकाइयों की शुक्रवार को होने वाली बैठक में मंजूरी दी जाएगी.


इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. शुक्रवार को जातिगत जनगणना और बिहार में आरक्षण में वृद्धि जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है. पदाधिकारियों की बैठक से पहले ललन सिंह ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और बाद में दोनों नेता एक साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे. इसे दोनों नेताओं की ओर से पार्टी में 'सब ठीक है' का संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है.


दरअसल मीडिया में चर्चा थी कि ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के इशारे पर एक ‘विमर्श’ खड़ा किया जा रहा है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से पहले पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों के बीच सिंह ने कहा कि यह बैठक नियमित है और उनकी पार्टी एकजुट है. 


दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना में संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में उथल-पुथल की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली में JDU का दो दिवसीय सम्मेलन एक ‘सामान्य और वार्षिक’ आयोजन है, जिसमें ‘कुछ भी असाधारण’ नहीं है. पिछले कुछ दिनों से मीडिया के एक वर्ग में अटकलें लगाई जा रही थीं कि ललन सिंह को सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से कथित निकटता के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है. मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा था कि पिछले साल अगस्त में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का रुख कर सकते हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.