JDU की अहम बैठक में पार्टी सांसद हरिवंश को नहीं मिला न्योता, कहा- 'शायद संवैधानिक...'
JDU Meeting: राजधानी दिल्ली में जनता दल युनाइटेड 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित करने जा रही है जिसमें हरिवंश हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
JDU Meeting in Delhi: जनता दल युनाइटेड (JDU) इस वर्ष के समापन से पहले राजधानी दिल्ली में बड़ी बैठक करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. इस बीच एक अहम जानकारी सामने आई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को बैठक के लिए न्योता नहीं मिला है. इनके अलावा सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू भी बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे.
दोनों को ही जेडीयू की ओर से नहीं बुलाया गया है. सुनील पिंटू पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है. वहीं हरिवंश ने बताया कि शायद संवैधानिक पद पर रहने की वजह से न्योता नहीं दिया गया होगा. जेडीयू 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक करने जा रही है. इसके पहले गुरुवार को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं.
ये हैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य
1. जेडीयू के सभी लोकसभा और राज्य सभा के सांसद
2. मुख्यमंत्री और मंत्री
3.राज्यों के विधायक दल के नेता
4. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संयोजक
5 इसके अलावा विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य भी इसका हिस्सा होते हैं.
6. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं.
7. साथ ही बिहार के सभी जिला के अध्यक्ष भी इसमें शामिल हैं.
देश की राजनीति में पिछले तीन-चार दिनों से जेडीयू चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद जब सीएम नीतीश कुमार पटना लौटे तभी से जेडीयू में बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. सूत्र बताते हैं कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है और नीतीश कुमार खुद यह जिम्मेदारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- JDU की बैठक के बाद मीडिया के सामने आए ललन सिंह, इस्तीफे के सवाल पर बोले- 'जो फैसला होगा कल...'