पटनाः कुछ दिनों पहले दिल्ली में जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी जिसमें सांसद ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के बाद शुक्रवार को वह पहली बार पटना आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए पार्टी की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है. अब ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि आखिर पार्टी की ओर से इस तरह की तैयारी क्यों की जा रही है? इस मामले में विपक्ष भी अब हमलावर हो गया है.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जेडीयू पहले ही कई गुटों में बटी हुई पार्टी है. आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के बाद यह साफ हो गया है कि भव्य समारोह का आयोजन कर जेडीयू अपनी खीज मिटाने की कोशिश कर रहा है. पार्टी यह बताना चाह रही है कि जेडीयू में सब ठीक है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. बहुत जल्द पार्टी में टूट होगी.
विरोधी दल के जेडीयू में आने के बताए जा रहे संकेत
दरअसल, ललन सिंह के स्वागत के लिए पटना में कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. छह अगस्त को ललन सिंह के पटना आने को लेकर पार्टी ने ताकत झोंक दी है. सूत्र बताते हैं कि विरोधी दल को यह अहसास दिलाना है कि जेडीयू आक्रामक हो गया है. क्योंकि ललन सिंह ने बिहार की कुछ राजनीतिक पार्टियों को झटका दिया है. बहुत जल्द ललन सिंह की अगुवाई में विरोधी दल के कुछ बड़े चेहरे जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.
जेडीयू से जुड़े नेताओं ने स्वागत को लेकर दी सफाई
वहीं इस मामले में जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद वह पहली बार पटना आ रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है. वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं. इसमें कहीं किसी तरह की दिक्कत नहीं है.
उधर, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी. इसके पहले भी वो प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रह चुके हैं. अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं तो जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह होना स्वाभाविक है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः 6 लोगों की हत्या के बाद नीतीश पर भड़के पप्पू यादव, कहा- CM उनके घर जाएं, न्याय दिलाएं