Bihar Politics: 'इतिहास गवाह...', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर जेडीयू और आरजेडी के बीच तनातनी
Himanta Biswa Sarma News: बिहार की राजनीति में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हिंदुओं को लेकर बयान पर आरजेडी ने आपसी प्रतिस्पर्धा बताया. वहीं, जेडीयू ने बयान का समर्थन किया.
![Bihar Politics: 'इतिहास गवाह...', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर जेडीयू और आरजेडी के बीच तनातनी JDU Neeraj Kumar and RJD Mrityunjay Tiwari Statements on CM Himanta Biswa Sarma statement on Hindus ANN Bihar Politics: 'इतिहास गवाह...', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर जेडीयू और आरजेडी के बीच तनातनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/32546a65bd054b351759dc93844903f11729774679321624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिए हैं. इस पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी के प्रवक्त मृत्युंजय तिवारी ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी के नेताओं में आपस में ही कंपटीशन चल रहा है. हिंदू मुसलमान पर योगी के बाद गिरिराज बाबू और हिमंत बिस्वा सरमा आए हैं. वहीं, हेमंत विश्व शर्मा के बयान को जेडीयू ने सपोर्ट किया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जयचंद और पृथ्वीराज बंटे तो मोहम्मद गौरी के हाथों कटे. इतिहास में ऐसे कई और उदाहरण देखे गए हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बिल्कुल ठीक कहा है यह चुनाव सिर्फ राजनीतिक भर के लिए नहीं है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को असम की जनता की चिंता नहीं है. असम के मुख्यमंत्री ने संविधान की शपथ खाई है. यह देश अपने संविधान से चलेगा. ये लोग हिंदू-मुसलमान भारत-पाकिस्तान करने में लगे हुए हैं. यह सबसे बड़े खतरा हिंदू के लिए बने हुए हैं. हिंदुस्तान में 80 प्रतिशत हिंदू हैं. हिंदुओं के लिए ये लोग डर बना रहे हैं. यह असम के मुख्यमंत्री और ऐसे लोगों को जो हिंदू और मुसलमान कर रहे हैं सबको बांग्लादेश-पाकिस्तान भेजना चाहिए इनका यही इलाज है.
जेडीयू ने किया समर्थन
वहीं, इस पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि ये एमएलए बनने के लिए नहीं, मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं यह राष्ट्र की रक्षा के लिए चुनाव है. संगठित रहने पर ही सुरक्षित रह सकते हैं. हमें बचपन से सिखाया भी जाता है भाई-भाई मिलकर रहेंगे तो परिवार में मजबूती रहेगी. एक लकड़ी को तोड़ना बहुत आसान होता है, लेकिन जब लकड़ी गठित में होता है तो उसे तोड़ना नामुमकिन हो जाता है.
आगे उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल ठीक बात है और समय भी आ गया है कि समाज और देश को इकट्ठित होकर संगठित होकर रहने की जरूरत है तभी सुरक्षित रहेंगे नहीं तो फिर कोई मोहम्मद गौरी आएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुओं को टुकड़े-टुकड़े में बताकर आरक्षण पर हमला करते हैं. कर्नाटक और पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है जहां मुस्लिम को घुसा रहे हैं. जातियों के नाम पर यह एससी-एसटी और ओबीसी के हकमारी का प्लान है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या है कहा?
बता दें कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर हिंदू रहेगा तो झारखंड रहेगा और इसे झारखंड को बचाने का चुनाव करार दिया. सरमा ने आरोप लगाया कि घुसपैठियों की वजह से राज्य की स्थिति बिगड़ रही है.
ये भी पढ़ें: पंचायती राज संस्थाओं में कैसी हो व्यवस्था? CM नीतीश ने योजनाओं का उद्घाटन करते हुए बताई मन की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)