'हम तो सीना ठोक कर कह रहे हमसे गलती हुई', JDU का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- 'हिम्मत है तो...'
Bihar Politics: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. तेजस्वी को कहा कि आपके पिता में नैतिक बल अगर है तो कहिए कि वह सार्वजनिक बयान दें कि मैं गुनहगार हूं.
!['हम तो सीना ठोक कर कह रहे हमसे गलती हुई', JDU का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- 'हिम्मत है तो...' JDU Neeraj Kumar Attack on Tejashwi Yadav Challenged on Name of Lalu Yadav Rabri Devi 'हम तो सीना ठोक कर कह रहे हमसे गलती हुई', JDU का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा- 'हिम्मत है तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/fdd63b14fc5e433f73e9c2e0d8c8c5eb1713951356669169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JDU Attack on Tejashwi Yadav: जेडीयू ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एक बार फिर हमला बोला है. बुधवार (11 सितंबर) को जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. 2025 का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के ही नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने आरजेडी पर भी पलटवार किया. कहा कि हम तो सीना ठोक कर कह रहे हैं कि हां हमसे गलती हुई.
'पिता को कहिए सार्वजनिक बयान दें कि मैं गुनहगार हूं'
नीरज कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव में अगर हिम्मत है तो अपने पिता से घोषणा कराएं कि 15 वर्ष तक पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) के शासनकाल में 118 नरसंहार, चरवाहा विद्यालय, समाज के दलित अति पिछड़ा समुदाय के लोगों के वाजिब हक पर जैसे राजनैतिक वज्रपात किया गया था उस गलती को आप नहीं आपके पिता में नैतिक बल अगर है तो उन्हें कहिए कि वह सार्वजनिक बयान दें कि मैं गुनहगार हूं. मैंने बिहार को रसातल में पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा की है. आप तो स्वीकार कर ही चुके हैं कि नीतीश कुमार बिहार के शिल्पकार रहे हैं."
'कार्यकर्ता संवाद यात्रा' पर निकले हैं तेजस्वी यादव
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते मंगलवार से 'कार्यकर्ता संवाद यात्रा' पर हैं. इस बीच वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला भी कर रहे हैं. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि उनसे दो बार गलती हो गई है अब वह आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा, "हमारे घर जब आए थे तो सभी विधायकों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. हमारे पास वो फुटेज भी है."
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: राहुल गांधी नहीं, इस नेता को PM बनाना चाहेंगे तेज प्रताप यादव, कहा- 'हमारे संबंधी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)