Devesh Chandra Thakur News: 2024 लोकसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर सीतामढ़ी से सांसद बने देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से पार्टी में खलबली मच गई है. वहीं, देवेश चंद्र ठाकुर के इस बयान पर अब तीखी प्रतिक्रिया जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि एक ही उदाहरण काफी है कि जब महागठबंधन की सरकार थी उस वक्त दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने वादा किया था कि देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में कही गई बात गठबंधन के स्वरूप बदलने के बाद एनडीए में लागू हुई है और देवेश चंद्र ठाकुर को तीर छाप दे दिया गया इसलिए नीतीश कुमार जुबान के पक्के हैं.
अर्जुन राय पर क्या बोले नीरज कुमार?
नीरज कुमार ने कहा कि देवेश चंद ठाकुर अगर कहते हैं कि लालू यादव जुबान के पक्के हैं तो लालू यादव ने धोखा अपने उम्मीदवार अर्जुन राय को दिया है. उन्होंने सिंबल दिया अर्जुन राय को और मदद जेडीयू की कर दी. नीतीश कुमार के हस्ताक्षर से जेडीयू के चुनाव चिन्ह पर देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार हुए. एनडीए की जीत में 30 सीटों में एक सीट सीतामढ़ी भी है.
आगे जेडीयू नेता ने कहा कि चुनाव में किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत जीत नहीं होती. यह लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत है यह जनता दल उम्मीदवार की जीत है. पार्टी के साथ देवेश चंद ठाकुर का दिल लग रहा है या नहीं? यह मैं नहीं जानता, लेकिन नीतीश कुमार के उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर थे और जो वचन नीतीश कुमार ने दिया उसे वह पूरा किया. यह मैं जानता हूं.
देवेश चंद ठाकुर के बयान पर मचा है बवाल
बता दें कि जेडीयू सांसद देवेश चंद ठाकुर ने कहा है कि चुनाव के दौरान मेरे पीछे जेडीयू खड़ी थी या नहीं...मुझे नहीं पता, मेरे पीछे बीजेपी खड़ी थी या नहीं...मुझे नहीं पता, लेकिन मैं जीता तो इसका मुख्य कारण मेरी व्यक्तिगत पहचान है. देवेश चंद्र ठाकुर यही नहीं रुके उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कह दिया कि बिहार में सबसे सच्चे आदमी लालू प्रसाद यादव हैं.
ये भी पढे़ं: Samrat Choudhary: 'लालू यादव या कांग्रेस बताए...', तेजस्वी यादव के सवाल पर भड़के सम्राट चौधरी, पूछे तीखे सवाल