लालू के एक्टिव होते ही ट्विटर ‘वार’ शुरू, JDU नेता नीरज ने कहा- घोटालों के गुरुजी हो गए राजनीति के घुन
9 मई को लालू प्रसाद यादव वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं. जेल से बाहर आने के बाद ट्विटर से लग रहा कि वे राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. उनके ट्वीट के जरिए राजनीति भी हो रही है. उनके ही ट्वीट पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए हमला बोला है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आते ही राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं. 9 मई को वे अपनी पार्टी के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी करने वाले हैं. लालू यादव ट्वीट के जरिए सरकार पर हमलावर हैं. उनके एक ट्वीट पर जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
नीरज कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए लिखा “छूटते ही ट्विटर थामा, लिखा गद्दारी शब्द. न मन से सोचे और न जन की सोचे, जेल में सीखा सिर्फ अपभ्रंश वेद-पुराण पढ़ते, गुणियों की संगत करते या रमाते धुन घोटालों के गुरुजी हो गए राजनीति के घुन."
छूटते ही ट्विटर थामा @laluprasadrjd
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 7, 2021
लिखा गद्दारी शब्द
न मन से सोचे और न जन की सोचे
जेल में सीखा सिर्फ अपभ्रंश
वेद-पुराण पढ़ते
गुणियों की संगत करते
या रमाते धुन
घोटालों के गुरूजी हो गए राजनीति के घुन
दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को सतर्क करते हुए लिखा, ''सरकार की जनता के साथ गद्दारी कोविड से भी बड़ी महामारी है.'' माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
सरकार की जनता के साथ ग़द्दारी कोविड से भी बड़ी महामारी है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 7, 2021
बिहार की सियासत गर्म होने की पूरी संभावना
आरजेडी अध्यक्ष ने लिखा, ''भाजपाई नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना. बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, बेड की तो छोड़िए साधारण बुखार का दवा तक नहीं मिल रहा. मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब भी नहीं देगा.'' बहरहाल, लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने के बाद बिहार की सियासत गर्म होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Lockdown: कैमूर में प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बिहारः केंद्र ने रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाया, 15 जगहों पर लग रहा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, देखें लिस्ट