Bihar News: सीएम नीतीश के विकास को केंद्र ने माना, नीरज कुमार बोले- मुख्यमंत्री के कुशल नीति का है परिणाम
NITI Aayog: नीति आयोग की रिपोर्ट में 13 बिहार के जिले 112 आकांक्षी जिलों में शामिल हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे सराहा और कहा कि सीएम नीतीश की अच्छी नीतियों से विकास हो रहा है.
![Bihar News: सीएम नीतीश के विकास को केंद्र ने माना, नीरज कुमार बोले- मुख्यमंत्री के कुशल नीति का है परिणाम JDU Neeraj Kumar reaction on Nitish Kumar statement on NITI Aayog report on Bihar development Bihar News: सीएम नीतीश के विकास को केंद्र ने माना, नीरज कुमार बोले- मुख्यमंत्री के कुशल नीति का है परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/3c52c7f6df7f0dd2a0b7c6e419370f241728368812725624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के कई जिलों में तेजी से विकास हो रहा है. इस रिपोर्ट में देश में 112 आकांक्षी जिलों में 13 बिहार के हैं. इसके लिए करोड़ों के पुरस्कार भी मिले हैं. इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सीएम 'नीतीश कुमार के कुशल नीति का परिणाम है'.
नीरज कुमार ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया
नीरज कुमार ने लिखा कि 'नीतीश कुमार जी के कुशल नीति का परिणाम नीति आयोग ने माना बिहार में हो रही है अच्छी प्रगति. कई जिलों ने अच्छा काम कर पांच करोड़ तक के पुरस्कार जीते. देश में 112 आकांक्षी जिलों में 13 बिहार के हैं. देश के 500 आकांक्षी प्रखंडों में बिहार के 27 जिलों के 61 प्रखंड हैं.
नीति आयोग के अधिकारी ने की बिहार की तारीफ
गया में ‘डाटा ड्रिवेन गवर्नेंस’ पर मंगलवार को शुरू हो रहे एक राष्ट्रीय सम्मेलन से इतर पत्रकार वात्रा के दौरान नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि बिहार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी संकेतकों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अगले कुछ वर्षों में यह बेहतर विकास करेगा. उन्होंने कहा कि बेहतर शासन और सेवा से बिहार के कई आकांक्षी ब्लॉक और जिले जल्द ही 'प्रेरणादायक' बन जाएंगे.
सुब्रह्मण्यम ने सोमवार को कहा, ‘बिहार अगले कुछ वर्षों में देश के बाकी हिस्सों की बराबरी कर लेगा. शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के मामले में राज्य अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. बिहार देश का पहला राज्य है जिसने अभूतपूर्व स्तर की कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) संचालित निर्णय समर्थन प्रणाली प्रदर्शित की है, जिससे नीति निर्माताओं, मध्य-करियर अधिकारियों और प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को मदद मिलेगी.
वह बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के बारे में बोल रहे थे, जो अपने अत्याधुनिक जेननेक्स्ट लैब के उद्घाटन के साथ ‘डाटा ड्रिवेन गवर्नेंस’ के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए तैयार है. मंगलवार को सुब्रह्मण्यम जेननेक्स्ट लैब का उद्घाटन करेंगे.
(पीटीआई से भी जानकारी)
ये भी पढ़ें: Haryana Election Results 2024: 'लगातार बीजेपी...', हरियाणा में शुरुआती रुझानों पर कांग्रेस का आया रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)