Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश को अधिकारी कंट्रोल कर रहे हैं. अधिकारी उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं. नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव के किए गए पोस्ट पर अब आरजेडी और जेडीयू आमने-सामने आ गई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव को कौन चला रहा है? तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव को जीतन राम मांझी के ऊपर अपशब्द कहने के लिए किसने कहा था. तेजस्वी यादव को किसने कहा था मांझी जी पर इस तरीके के बयान देने के लिए?
नीरज कुमार ने की सीएम नीतीश की तारीफ
नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का काम बोलता है. इस देश में कोई माई का लाल पैदा नहीं लिया जो नीतीश कुमार को डिक्टेट कर सके. नीतीश कुमार के काम करने की जो शैली है वह सब का सम्मान करते हैं. नीतीश कुमार की जुबान नहीं, काम बोलता है. पार्टी के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने 45 मिनट तक सभी को संबोधन किया. नीतीश कुमार जो काम करते हैं उसका फला फल आने के बाद बोलते हैं.
'जेडीयू के अंदर मचा हुआ है घमासान'
वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिमोट कंट्रोल से चल रहे हैं. कुछ लोग नीतीश कुमार को चला रहे हैं. यह जगजाहिर है, लोग जानना चाहते हैं कि आखिर नीतीश कुमार को क्या हो गया है. क्यों कुछ अधिकारी और पदाधिकारी के रिमोट पर काम हो रहा है. जेडीयू के लोग भी जानते हैं और यही कारण है कि पार्टी के अंदर नाराजगी है. रोज खबर आ रही है कि जेडीयू के अंदर घमासान मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीएम नीतीश के विकास को केंद्र ने माना, नीरज कुमार बोले- मुख्यमंत्री के कुशल नीति का है परिणाम