'साक्ष्य है मेरे पास', 2015 में लालू यादव ने सीएम नीतीश से कॉल पर क्या की थी बात? JDU का बड़ा खुलासा
Neeraj Kumar Statement: बिहार की राजनीति में जेडीयू के नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. साथ ही 2015 में लालू यादव और सीएम नीतीश के कॉल को लेकर बड़ा बयान दिया.
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि 2015 के विधानसभा चुनाव के पूर्व लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को फोन किया और कहा कि मेरे बेटे का कुछ उपाय कर दो. इसका साक्ष्य मेरे पास है. यह घटना चुनौती के साथ कह रहा हूं, लेकिन इन लोगों का लूर लक्षण बदलने वाला नहीं है तो सत्ता का पवेलियन पकड़वा दिया.
तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का हमला
नीरज कुमार ने कहा कि अरे हम जहां हैं सत्ता वही है. तेजस्वी यादव सच को कबूल करिए. ग्राहक खोजों यात्रा पर निकले हैं. 173 सीट पर हम आगे हैं तो ग्राहक आपको कहां मिलने वाला है? अब ऑनलाइन जमीन हो गया है. कोई जमीन देगा तब पकड़ा जाएगा और टोपी के अंदर में अगर रुपया रखा तो ईडी सक्रिय है, आर्थिक अपराध इकाई सक्रिय है इसलिए बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार जब तक हैं तब तक सत्ता नसीब नहीं होने वाला है.
राहुल गांधी को लिया आड़े हाथों
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति देख रहा है जहां विदेश में आंतरिक नीतियों पर चर्चा करना राजनीति का एक दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक पहलू बन गया है. राहुल गांधी आपकी पार्टी ने वर्षों तक शासन किया और अब आप उन लोगों की आलोचना करते हैं जिन पर आपने प्रतिबंध हटाए. आप वास्तव में किसे दोष दे रहे हैं? विदेश में आंतरिक मामलों पर चर्चा करना उचित नहीं है.
ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'कार्यकर्ता संवाद यात्रा' की शुरुआत करने तेजस्वी यादव पहुंचे समस्तीपुर, संगठन की मजबूती पर है फोकस