Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में जेडीयू नहीं होगी शामिल, क्या नीतीश कुमार 2024 की कर रहे हैं तैयारी?
Bihar Politics: जेडीयू ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में 30 जनवरी को श्रीनगर में शामिल होने से बृहस्पतिवार को असमर्थता जताई है. इसको लेकर ललन सिंह ने पत्र लिखा है.
पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. जेडीयू (JDU) के तमाम बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल भी बता चुके हैं. वहीं, जेडीयू ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है. इसके बाद कहा जा रहा है कि जेडीयू नीतीश कुमार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में तैयार कर रही है. हालांकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कांग्रेस को पत्र लिख कर कहा है कि कांग्रेस विपक्षी एकता के लिए आगे आए.
'कांग्रेस इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाएगी'
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में 30 जनवरी को श्रीनगर में शामिल होने से बृहस्पतिवार को असमर्थता जताई और कांग्रेस से विपक्ष को एकजुट करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में ललन सिंह ने यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए चुनावी राज्य नगालैंड में अपना एक राजनीतिक कार्यक्रम होने का उल्लेख किया है. वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ने कहा है कि मेरी पार्टी का यह गंभीरता से मानना है कि वक्त की दरकार एक एकजुट विपक्ष है और उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाएगी.
कांग्रेस ने गैर-बीजेपी दलों को किया आमंत्रित
कांग्रेस ने कई गैर-बीजेपी दलों के प्रमुखों को यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कुछ क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों द्वारा अपने संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर अन्य नेताओं को भेजे जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि इस समय विपक्ष इस बात को लेकर खुद विभाजित है कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इस तरह के किसी गठबंधन को क्या आकार दिया जाना चाहिए और इसका नेतृत्व किसे करना चाहिए.
नीतीश कुमार को ललन सिंह ने बताया था पीएम उम्मीदवार
ललन सिंह ने बीजेपी के खिलाफ खरगे की भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि इस बारे में दो राय नहीं है कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का क्षरण हुआ है और संवैधानिक संस्थाओं को एक-एक कर नष्ट किया जा रहा है. देश जिस गति से एक चुनावी लोकतंत्र से निर्वाचित तानाशाही में तब्दील हो रहा है वह भयावह है. वहीं, जेडीयू ने पूर्व में अपने प्रमुख नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था.
कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह 30 जनवरी को श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय में राहुल के राष्ट्र ध्वज फहराने और शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक रैली को उनके द्वारा संबोधित किये जाने के साथ संपन्न हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्म श्री से नवाजी गईं मधुबनी की सुभद्रा देवी, CM ने दी बधाई, पेपरमेशी कला के लिए मिला सम्मान