पटना: बिहार के सियासी गलियारों में बीते कुछ दिनों से गहमा गहमी बढ़ गई है. टुन्ना पांडेय के विवादित बयान के बाद वार-पलटवार का दौर चला. अब जब उन्हें बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया तो सूबे में 'इनविटेशन' पॉलिटिक्स शुरू हो गया है. एक दल के नेता दूसरे दल के नेता को पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहे हैं. एक तरह जहां बीजेपी से निकाले गए टुन्ना पांडेय को कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अजय सिंह ने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और ओसामा शहाब को जेडीयू में शामिल होने का न्योता दिया है. 


अजय सिंह ने कही ये बात


जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब अगर जेडीयू में शामिल होना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. हमें लोगों से घृणा नहीं है, लोगों के गंदे विचार से घृणा है. वैसे भी जो दुनिया में ही नहीं है, उससे क्या लड़ना. अगर शहाबुद्दीन के परिजनों को जेडीयू का सिद्धांत और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पसंद है, तो वो लोग आ सकते हैं. वो हमारे विचारों से सहमत हों तो, उनका स्वागत है. 


कांग्रेस ने टुन्ना पांडेय को दिया न्योता 


इधर, टुन्ना पांडेय को पार्टी से निष्कासित किए जाने के फैसले को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि अगर टुन्ना पांडेय कांग्रेस में आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका रवैया ऐसा ही है. जब कोई नेता आवाज उठाता है, तो उसे दबाने के लिए उसे पार्टी से ही निकाल दिया जाता है. 


भागलपुर विधायक ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि कोरोना काल में आवाज नहीं उठाएंगे तो लोगों का भला कैसे हो पाएगा. अजीत शर्मा ने कहा कि वह लगातार मजबूती के साथ सरकार की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास करते रहे हैं. बता दें कि आज भी उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिहार में एक-एक एकमो मशीन प्रत्येक अस्पताल में लगाए जाने की मांग की है.


(कंटेंट- दिलीप कुमार, कैलाश कश्यप)


यह भी पढ़ें -


बिहार की महिलाओं को नीतीश कुमार का एक और 'तोहफा', बेटियों को आरक्षण के बाद अब किया ये बड़ा एलान


BJP एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी ने किया निलंबित, नीतीश कुमार के खिलाफ की थी बयानबाजी