पटना: जेडीयू (JDU) में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ललन सिंह (Lalan Singh) पर आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह भी उन पर पलटवार कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व वाले सीएम के बयान के बाद से उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं. इस पर 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बुधवार को कहा कि इससे तो स्पष्ट होता है कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपने मन में कुछ और पाल रखा था. नीतीश कुमार के बयान के बाद उनको लगा होगा कि उनका पत्ता साफ हो गया. इसके बाद से वो बढ़-चढ़कर बोल रहे हैं.


कुशवाहा किसी के इशारे पर साजिश रच रहे हैं- मांझी


जीतन राम मांझी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पहले मुख्यमंत्री से बातचीत करनी चाहिए थी लेकिन मीडिया में पार्टी की बातों को लेकर बयान नहीं देना चाहिए. महागठबंधन की सरकार को गिराने के लिए लगातार साजिश होती रहती है. उपेंद्र कुशवाहा ऐसे ही किसी साजिश के शिकार हो गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा किसी के षडयंत्र के हिस्सा बन गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा किसी के इशारे पर साजिश रच रहे हैं जिससे महागठबंधन में कोई दरार आए लेकिन उपेंद्र कुशवाहा इस साजिश में सफल नहीं होने वाले हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन में सातों दलों को साथ लेकर चल रहे हैं. 


'नीतीश कुमार ने कर दिया था स्पष्ट'


'हम' प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो उपेंद्र कुशवाहा से स्पष्ट कहा था कि आप किसी और से बात कर रहे हैं तो कीजिए लेकिन हमसे आपको बात करनी है तो मुझसे आप मिलकर कर सकते हैं. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरी वजूद तो नीतीश कुमार के वजह से ही बनी है. आज मुझे पूरा देश एक पूर्व सीएम के रूप में जानता है ये नीतीश कुमार की ही देन है. नीतीश कुमार ने किसी को ठगने का काम नहीं किया है.


ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat Bihar Visit: जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम, जानें बिहार का कार्यक्रम