पटना: जेडीयू (JDU) नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उपेंद्र कुशवाहा लगातार जेडीयू में कमजोरी की बात कह रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने रविवार और सोमवार को बैठक (Upendra Kushwaha Meeting) भी बुलाई है. वहीं, इस मुद्दे पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की सोच को हमलोग सम्मान करते हैं. पार्टी में उनको काफी इज्जत मिली है. अब कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना लगा रहे हैं. 


पार्टी की कोई अधिकारिक बैठक नहीं है- ललन सिंह


उपेंद्र कुशवाहा की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि अब वो क्या कर रहे हैं इससे कोई मतलब नहीं है. पार्टी की कोई अधिकारिक बैठक नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाने का अधिकार सिर्फ जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के पास है. आगे उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर हो रही है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में लगे हुए थे. पर्व के दिनों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने 72 लाख सदस्य बनाए हैं. यह रिकार्ड है. 


'उपेंद्र कुशवाहा बार-बार दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं'


जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि पार्टी कमजोर है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि सदस्यता अभियान में उन्होंने कितना सदस्य बनाया? सदस्य तो उन्होंने बनाया नहीं है. पार्टी कार्यकर्ता जब सदस्य बना रहे थे तो उपेंद्र कुशवाहा उस समय दिल्ली में थे. उनको तो यह बताना चाहिए कि वो बार-बार दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं उसमें उनकी कुछ बात बनी या नहीं? बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में रविवार और सोमवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'विलेन' बनी कांग्रेस तो नीतीश की निकल जाएगी 'हीरोगिरी', 'मिशन 2024' में लगने वाली है सेंध?