JDU Poster War: जेडीयू के नए पोस्टर पर 'सियासी रार', शिवानंद बोले- 'नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताना ठीक नहीं'
RJD Leader Shivanand Tiwari: जेडीयू नेता छोटू सिंह की ओर से शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताया गया है. इसी पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.
![JDU Poster War: जेडीयू के नए पोस्टर पर 'सियासी रार', शिवानंद बोले- 'नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताना ठीक नहीं' JDU POSTER WAR BJP And RJD Leader Shivanand Tiwari Objected To CM Nitish Kumar New Poster JDU Poster War: जेडीयू के नए पोस्टर पर 'सियासी रार', शिवानंद बोले- 'नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताना ठीक नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/ae71c8a83f7f04a4d56981eaa731e91c1693888662833169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: शहर की सड़कों पर रविवार (15 अक्टूबर) को जेडीयू ने पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को देश का दूसरा गांधी बताया तो आरजेडी भड़क गई. इस बीच रविवार को शिवानंद तिवारी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि हजारों वर्ष में कोई गांधी पैदा होता है. हाथ जोड़कर गुजारिश करेंगे कि गांधी को अपमानित न किया जाए. मैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों डॉ. राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीति में आए.
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि किसी से किसी की तुलना करने की लिमिट होनी चाहिए. गांधी देश में मात्र एक हुए फिर उनके बाद कोई दूसरा उनके जैसा नहीं हुआ. कोई किसी की जगह नहीं ले सकता. ऐसा व्यक्तित्व संसार में कभी पैदा होता है. यह मैं नहीं कह रहा बल्कि देश के बड़े समाजवादी डॉ. राम मनोहर लोहिया का कहना है. यह काम भक्तों का है. इससे गांधी का अपमान होता है.
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि डॉ. लोहिया कहते थे कि गांधी जैसा व्यक्तित्व विरले पैदा होता है. महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने भी गाधी के कहा था. उन्होंने कहा था कि आने वाली पीढ़ी को गांधी के व्यक्तित्व को जानकर आश्चर्य होगा कि कभी ऐसा व्यक्ति भी धरती पर पैदा हुआ था. ऐसी दशा में किसी अन्य को तुलना गांधी से करना ठीक नहीं होगा.
जेडीयू के पोस्टर पर बीजेपी और आरजेडी ने जताई आपत्ति
दरअसल, पटना की सड़कों पर जेडीयू के नेता छोटू सिंह ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में लिखा गया है, "गांधी की धरती पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी नीतीश कुमार हैं." आरजेडी से पहले बीजेपी ने विरोध किया था. वहीं जेडीयू ने इसे सही करार दिया है. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज के लिए किया वैसा किसी ने नहीं किया है. नीतीश कुमार को गांधी बताने वालों की संख्या बहुत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)