पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कई मुद्दों को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का था. कर्नाटक में जो सरकार थी वो देश के सबसे भ्रष्ट सरकार थी. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी (BJP) ने अथक प्रयास कर लिया लेकिन सबने एग्जिट पोल तो देख ही लिया. अब 24 घंटा बचा है, कर्नाटक में बीजेपी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर हार रही है. पूरा तिलस्म खत्म हो रहा है


2024 में बीजेपी का सफाया होना तय- ललन सिंह


ललन सिंह ने कहा कि देश में एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र स्थापित कर दिया है. बीजेपी के लोकतांत्रिक विरोधी चेहरे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाम लगाया. सुप्रीम कोर्ट ने माना कि महाराष्ट्र में जो हुआ वो गलत हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में चुनाव हारेगी. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी चुनाव हारेगी. 2024 में बीजेपी का सफाया होना तय है.


'विपक्षी दलों की बैठक की तिथि जल्द तय होगी'


सीएम नीतीश कुमार की नवीन पटनायक से मुलाकात को लेकर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक ने कभी नहीं कहा कि हम लोग विपक्षी एकजुटता के लिए मिले हैं. उन्होंने कहा कि हम पुराने मित्र हैं, बहुत समय बाद मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि जल्द तय होगी. वहीं, जाति आधारित गणना जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि जाति आधारित गणना पर हाई कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. हम जातीय गणना नहीं, जाति आधारित गणना करवा रहे हैं.


आरसीपी सिंह के सवाल पर दिया जवाब


आरसीपी सिंह के सवाल पर जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह को जहां जाना था वहां वह चले गए. आरसीपी सिंह लगातार पार्टी के अंदर रहते हुए नीतीश कुमार को कमजोर कर रहे थे. बिहार में आरसीपी टैक्स की काफी चर्चा होती थी. नीतीश कुमार आंख बंद कर आरसीपी सिंह पर भरोसा करते थे. आरसीपी सिंह को अब कोई नहीं पूछता है.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पहले पटना में अलर्ट मोड पर प्रशासन, ADG मुख्यालय से SOP जारी