Lalan Singh Covid Positive: बिहार में आम लोगों के साथ-साथ नेताओं पर भी कोरोना का कहर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बाद अब जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, सूत्रों के अनुसार जेडीयू कार्यालय से जुड़े करीब छह लोगों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है. इसे देखते हुए तत्काल राजधानी पटना स्थित जेडीयू कार्यालय को बंद कर दिया गया है.  


सभी कर्मचारियों की होगी जांच


मिली जानकारी अनुसार जेडीयू कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी. दरअसल, बिहार में पिछले तीन चार दिनों में कोरोना के मामलों में अचानक से वृद्धि हुई है. पटना के एक प्रमुख अस्पताल के दर्जनों डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं, सोमवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके परिवार के करीब 18 सदस्य और सहयोगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 


 






खुद ट्वीट कर दी जानकारी 


बता दें कि कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ललन सिंह ने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. ऐसे में खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और जल्द से जल्द RTPCR टेस्ट करवाएं."


यह भी पढ़ें -


Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम


Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’