पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. अध्यक्ष पद संभालने के बाद उन्होंने सोमवार को एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो देश के पहले आईएएस अफसर हैं, जिन्हें किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया हो.


उन्होंने कहा कि अपनी अध्यक्षता में वो पार्टी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मजबूत करेंगे. वहीं, सीएम नीतीश के खिलाफ बोलने वाले को माकूल जवाब देंगे. बीजेपी से पार्टी के संबंधों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी से हमारे मधुर संबन्ध है. वहीं, ईटानगर में मेयर बनाने के लिए उन्होंने बीजेपी से सहयोग की मांग की.


इधर, जब उनसे अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों को बीजेपी में शामिल करा लिए जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पुरानी बात है. अब इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं. वहीं, बंगाल चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में वो गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे तो गठबंधन के लिए बीजेपी उनकी पहली पसंद होगी. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सड़क पर हैं, लेकिन आंदोलन के वक्त भाग जाते हैं.


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जेडीयू दफ्तर में देश भर से आए राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सदस्यों से करेंगे मुलाकात करेंगे. इस दौरान नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी भी साथ होंगे.