पटना: सूबे में जारी सियासी घमासान के बीच जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का रविवार को बड़ा बयान सामने आया है. सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे जेडीयू अध्यक्ष ने आरजेडी की ओर से मिल रहे है ऑफर को लेकर कहा कि हमें किसी प्रकार के ऑफर की जरूरत नहीं है. हमारे पार्टी के नेताओं में दम है. हमारी अपनी ताकत है. हम किसी ताकत के बदौलत खड़े नहीं है. जेडीयू को आरजेडी की ऑफर की कोई जरूरत नहीं है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरह से विरोधियों की तरफ से राजनीति की जा रही उस पर भी आरसीपी सिंह ने करारा वार किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि टीका किसी पार्टी का नहीं है. टीका रोग से लड़ने के लिए लगाया जाता है. इस बात का कास्ट या धर्म से कोई लेना देना नहीं है. कोई भी टीका वैज्ञानिक जांच के बाद तैयार होता है. इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए.
देश के तमाम वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि यह गौरव की बात है कि 1 साल के भीतर भारत ने कोरोना की वैक्सीन बना ली और अब टीका लगना शुरू होने वाला है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र में पूरे बिहार के लोगों को जो कोरोना का टीका मुफ्त में देने की घोषणा की गई है, उसे लेकर हमारी तैयारी चल रही है. हमारे नेता का संकल्प है कि बिहार के विकसित प्रदेश के साथ ही स्वस्थ भी बनाना है. ऐसा तभी होगा जब सरकार सभी बिहार वासियों को मुफ्त में टीका लगवाएगी.
मालूम हो कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही थी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी कहा “हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच और बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप पड़ी रही है. हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी."