नीतीश मॉडल के सहारे सीटों के लिए BJP पर दबाव? दिल्ली में चुनाव से पहले JDU का बड़ा बयान
Delhi Assembly Election 2025: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हम लोगों का दिल्ली में जनाधार है. एनडीए में रहकर लड़ना चाहते हैं. पढ़िए उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
Delhi Assembly Election: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे आठ फरवरी को आएंगे. मंगलवार (07 जनवरी) को चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया. इस बीच सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू की ओर से भी बड़ा बयान आया है. मंगलवार को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हम लोगों का दिल्ली में जनाधार है. एनडीए में रहकर लड़ना चाहते हैं. नीतीश कुमार के कारण एनडीए को दिल्ली में लाभ होगा.
राजीव रंजन के बयान से सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश मॉडल के सहारे बीजेपी पर ज्यादा सीटों के लिए दबाव की कोशिश शुरू हो गई है? राजीव रंजन ने कहा कि पूर्वांचली मतदाताओं का समूह नीतीश कुमार को उनके कामकाज के कारण बहुत पसंद करता है. इन वोटरों का विश्वास नीतीश की नीतियों में है. यह लोग चाहते हैं कि नीतीश ने बिहार का कायाकल्प जिस तरह किया दिल्ली का भी वैसा हो.
2020 में दो सीटों पर लड़ी थी नीतीश कुमार की पार्टी
जेडीयू नेता ने आगे कहा कि दिल्ली में मिलकर हम लोग सरकार बनाएंगे तो सर्वांगीण विकास होगा. कितनी और कौन-कौन सी सीटों पर हम लोग लड़ेंगे इसका साझा ऐलान समय पर एनडीए करेगा. बता दें कि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त एनडीए में जेडीयू सिर्फ दो सीटों पर लड़ी थी. दोनों सीट हार गई थी.
दूसरी ओर 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर राजीव रंजन ने कहा कि पूरी पारदर्शिता से परीक्षा हुई है. अभ्यर्थियों को विपक्ष गुमराह कर रहा है. विपक्ष अलग-अलग गुटों में बंटकर इस मसले पर अपनी राजनीति चमका रहा है. पीके अलग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पप्पू यादव अलग कर रहे हैं. आरजेडी का अलग चल रहा है. जनता सच्चाई समझ रही है कि कैसा यह लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- MLC उपचुनाव के लिए बिहार NDA ने घोषित किया अपना उम्मीदवार, नीतीश कुमार ने किसे मौका दिया?