पटना: जेडीयू (JDU) की तरफ से रविवार को आयोजित खुला अधिवेशन समारोह (JDU Open Session) में जेडीयू के कई दिग्गज शामिल हुए. इस अधिवेशन में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) सहित कई बड़े नेताओं ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. वहीं, इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सुप्रीम कोर्ट में कॉलेजियम सिस्टम (Collegium System in Supreme Court) पर सवाल उठाया. कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की बहाली होती, वो गैर संविधानिक व्यवस्था है.


उपेंद्र कुशवाहा ने कॉलेजियम सिस्टम पर उठाया सवाल


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कॉलेजियम सिस्टम से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों के रिश्तेदार ही जज बनते हैं. भारत सरकार इसे अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है, यह और खतरनाक है. कॉलेजियम सिस्टम हटाकर प्रतियोगिता परीक्षा होनी चाहिए. इससे जजों की बहाली होनी चाहिए. खुली प्रतियोगिता से कलक्टर और मजिस्ट्रेट की बहाली होती है, ठीक वैसे ही सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की बहाली होनी चाहिए.


कुढ़नी में हार पर करेंगे मंथन- उपेंद्र कुशवाहा

इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की राष्ट्रीय स्तर पर मांग है. कर्पूरी के अरमानों कों नीतीश कुमार के नेतृत्व दिल्ली तक पहुंचना है. हम संघर्ष करेंगे फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं. कुढ़नी उपचुनाव में हार को लेकर उन्होंने कहा कि अलग से समीक्षा की जाएगी. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कैसी पार्टी है? यह बताने की जरूरत नहीं है, उनके कुकर्मों को गांव गांव तक पहुंचाना है.


जेडीयू के कई दिग्गज हुए शामिल


बात दें कि पटना के कर्पूरी सभागार में शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. इस बैठक में ललन सिंह को दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई. इसके बाद रविवार को जेडीयू की तरफ से खुला अधिवेशन का आयोजन कराना था. इस अधिवेशन में रविवार को जेडीयू के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान नीतीश कुमार से अलावे भी सभी ने अपनी बात रखी. साथ ही कई मुद्दों पर रणनीति को लेकर भी मंथन हुई.