JDU on Uddhav Thackeray: 'नीतीश कुमार...', 'हिंदुत्ववादी' के सवाल पर उद्धव ठाकरे को जेडीयू की दो टूक
JDU Attack on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में उद्धव ठाकरे अपने तीखे हमले को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वहीं, जेडीयू ने शनिवार को उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है.
JDU on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की सियासत में अब सीएम नीतीश कुमार की भी चर्चा होने लगी है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम नीतीश को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. वहीं, इस पर अब जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे का बयान राजनीतिक विमर्श से निंदनीय है, लेकिन अमित शाह के खिलाफ उन्होंने जो भी कुछ कहा उसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी चर्चा की है. उन्होंने कहा क्या कि नीतीश कुमार हिन्दुत्ववादी हैं? इतना जरूर उद्धव ठाकरे को बताना चाहूंगा कि सीएम नीतीश कुमार मानवतावादी हैं.
राजीव रंजन ने की सीएम नीतीश की तारीफ
राजीव रंजन ने कहा कि देश को ऐसे ही मानवतावादी नेताओं की जरूरत है जो धर्म और जाति पूछे बगैर लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश का बतौर मुख्यमंत्री 20 वर्षों का जो कार्यकाल है यह उनके व्यक्तित्व और जो उनकी सोच है कमजोर तबके, बेसहारों को लेकर उनके फैसले इसकी तस्दीक करते हैं.
उद्धव ठाकरे के निशाने पर सीएम नीतीश
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से लेकर संघ पर जमकर बरसे. उन्होंने संघ के हिंदुत्व पर भी सवाल उठाया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर सत्ता जिहाद शुरू करने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम ने कहा कि सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान को चुराया जाना है. उद्धव ठाकरे ने पूछा, "बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू हिंदुत्ववादी व्यक्ति हैं क्या? गृह मंत्री अमित शाह बताएं उनका हिंदुत्व कैसा है?" वहीं, इस बयान पर महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक बवाल मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'संसद में धर्म पर...', तारकिशोर प्रसाद ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से कर दी राहुल गांधी की तुलना