Bihar Politics: जेडीयू का RJD पर तंज, तेजस्वी यादव बनेंगे ‘मुख्यमंत्री’, विधायक दल ने चुना नेता
आरजेडी अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. वहीं, दिल्ली से आने के बाद तेजस्वी यादव सरकार पर भी हमलावर हैं. इनसब को देखते हुए जेडीयू के प्रवक्ता ने निशाना साधा है.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पांच जुलाई को अपना 25वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. दिल्ली से आने के बाद सोमवार को दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक की. इस दौरान स्थापना दिवस आदि को लेकर चर्चा हुई. दिल्ली से आने के बाद तेजस्वी यादव सरकार पर भी हमलावर हैं. इनसब को देखते हुए जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.
‘समाजवाद पर बयानबाजी अच्छी नहीं लगती’
मंगलवार को किए गए ट्वीट में निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव को टैग कर कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली से आते ही खूब फड़फड़ा रहे हैं. समाजवाद किसे कहते हैं, इसका ए-बी-सी-डी भी वह जानते हैं? घोटालेबाज, चार्जशीटेड लोगों के मुंह से समाजवाद पर बयानबाजी अच्छी नहीं लगती. आप (तेजस्वी यादव) एक ऐसे हवाबाज हैं जिसे सिर्फ एक चीज पता है, वो है ट्वीटरवाद.
वाह @yadavtejashwi बाबू, दिल्ली से आते ही खूब फड़फड़ा रहे है..!!
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 29, 2021
समाजवाद किसे कहते है, इसका ए-बी-सी-डी भी जानते है आप क्या.?
घोटालेबाज, चार्जशीटेड लोगों के मुंह से समाजवाद पर बयानबाजी अच्छी नही लगती।
आप एक ऐसे हवाबाज है जिसे सिर्फ एक चीज पता है, वो है -- ट्वीटरवाद।
अब मुख्यमंत्री पद की शपथ बाकीः निखिल मंडल
वहीं एक दूसरे ट्वीट में आरजेडी को लेकर निखिल मंडल ने लिखा, “विधायक दल की बैठक संपन्न, नेता चुन लिया गया. मंत्रालय बंटे. अब बस ‘मुख्यमंत्री’ पद की शपथ बाकी. अगली आपदा के पहले तेजस्वी यादव पहुंचेंगे बुरुंडी, लेंगे लूट-खसोट और जंगलराज स्थापना की शपथ. 2000 की गड्डियों से बनेगा स्टेज. विश्व भर से आएंगे सभी ‘स्वयंभू नेता’! जय हो!.
विधायक दल की बैठक सम्पन्न,नेता चुन लिया गया।मंत्रालय बंटे।अब बस ‘मुख्यमंत्री’ पद की शपथ बाक़ी।
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 29, 2021
अगली आपदा के पहले @yadavtejashwi पहुँचेंगे बुरुंडी, लेंगे लूट-खसोट और जंगलराज स्थापना की शपथ।
2000 की गड्डियों से बनेगा स्टेज।विश्व भर से आएंगे सभी ‘स्वयंभू नेता’! जय हो! #स्वप्नरोग
यह भी पढ़ें-
Bihar STET: अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार भविष्य खराब कर रहे
आराः शराब पीने और संपत्ति लिखने के लिए जिद कर रहा था बेटा, नहीं करने पर पिता को मार दिया चाकू