UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh), प्रधान महासचिव/ प्रवक्ता केसी त्यागी (KC Tyagi), उपेंद्र कुशवाहा (चेयरमैन पार्लियामेंट्री बोर्ड) (Upendra Kushwaha), रामनाथ ठाकुर (सांसद राज्यसभा), उमेश कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष,बिहार जेडीयू), मौलाना गुलाम रसूल बलियावी (राष्ट्रीय महासचिव, एम.एल.सी), हर्षवर्धन सिंह (राष्ट्रीय महासचिव), रविन्द्र प्रताप सिंह (राष्ट्रीय सचिव), अनूप सिंह पटेल(अध्यक्ष जेडीयू उत्तर प्रदेश), आर पी चौधरी, सुरेंद्र त्यागी, संजय कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष ,युवा जेडीयू , डॉ. भरत पटेल, संजय धनगर, डॉ. के के त्रिपाठी के नाम शामिल हैं.  


लिस्ट में आरसीपी का नाम नहीं 


हालांकि, लिस्ट में कहीं भी केंद्रीय मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) का नाम नहीं है. ये बात चौंकाने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश में पार्टी किस तरह चुनाव लड़ेगी, किससे साथ और कैसे गठबंधन करेगी, इस बात को तय करने की जिम्मेदारी आरसीपी और केसी त्यागी को सौंपी गई थी. 


 






Gopalganj News: डीजे पर भोजपुरी गाना और हाथ में राइफल लेकर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हो गए लेने के देने


अकेले चुनाव लड़ने का फैसला


अंत तक आरसीपी उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) से जेडीयू के गठबंधन को लेकर सफलता हासिल नहीं कर पाए. ऐसे में पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान करने के साथ-साथ उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया. वहीं, आज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें आरसीपी का नाम नहीं है. ऐसे में ये स्पष्ट है कि पार्टी नेतृत्व में कहीं न कहीं आरसीपी से नाराजगी है. ऐसे में अब तो वक्त ही बताएगी कि ये नाराजगी क्या रूप लेती है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar TET Certificate Validity: जानिए- बिहार में टेट की वैलिडिटी अब कितने साल की हो गई है, पहले सिर्फ कितने साल की थी


Bihar Bandh: कटिहार में सड़क पर चाय बेचने लगे छात्र, सिवान में समर्थन में आए RJD विधायक, कहा- खान सर पर पॉलिटिकल प्रेशर