Purnia Mahagathbandhan Rally Highlights: 'देश की आजादी को नहीं जानते PM मोदी और अमित शाह', BJP पर भड़के नीतीश
Bihar Mahagathbandhan Rally Updates: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह रैली खास रही. विपक्षी एकता को एकजुट करने में नीतीश कुमार लगे हैं. रैली में खूब बरसे.
LIVE
Background
Bihar Grand Alliance Rally: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की आज बड़ी रैली है. लाखों लोग जुटेंगे. एक तरफ महागठबंधन तो दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आज बिहार दौरा है. कांग्रेस राहुल गांधी को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है तो वहीं महागठबंधन के अन्य दल नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. पीएम उम्मीदवारी को लेकर टकराव चल रहा है. शायद यही कारण है की राहुल की तस्वीर नहीं है. रैली 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा.
रैली में 2 लाख लोगों के आने का दावा
सीमांचल मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं. कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज चार लोकसभा सीट सीमांचल में हैं जिसमें अररिया बीजेपी के पास है. अन्य तीन सीट महागठबंधन के खाते में है. इस रैली को लेकर बयानबाजी भी पहले से जारी है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कृषि मंत्री और आरजेडी नेता कुमार सर्वजीत ने कहा कि बीजेपी देश को विभाजित करने में लगी है. विभिन्न जातियों को अपने सियासी फायदे के लिए आपस में लड़ा रही है. हम लोगों को देश को बचाना है. 2024 में मोदी सरकार को हटाना है. रैली से पूरे देशभर में संदेश जायेगा की देश सबका है. सभी जातियों का है. एतिहासिक रैली होगी. देश को खंडित होने से बचाना है.
अभी तेजस्वी सीएम नहीं बन रहे
मंत्री ने कहा कि तेजस्वी सीएम बनेंगे या नहीं यह अभी मुद्दा नहीं है. बिहार के युवाओं को रोजगार मिले, किसानों की आय दोगुनी है. यह मुद्दा है. महागठबंधन रैली में नीतीश को पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा. जब विपक्ष का पीएम उम्मीदवार घोषित करना होगा तो रैली दिल्ली में की जाएगी.
वहीं बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष व महागठबंधन रैली के संयोजक उमेश कुशवाहा ने कहा कि भारी भीड़ होगी. केंद्र सरकार की नाकामियों को रैली में उठाया जाएगा. रैली के बाद से केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं लेकिन रैली में उनको पीएम उम्मीदवार विपक्ष का घोषित नहीं किया जाएगा. सब विपक्षी दल एकजुट होंगे तब तय होगा कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? नीतीश सीएम बने रहेंगे. तेजस्वी सीएम नहीं बनेंगे अभी.
Mahagathbandhan Rally: नीतीश के निशाने पर बीजेपी और केंद्र सरकार
सीएम नीतीश कुमार ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि सातों पार्टियों ने मिलकर तय किया कि पहली सभा हमलोग पूर्णिया में करेंगे. जब हम लोगों ने महागठबंधन बनाया तो दिल्ली से दो नेता हैं. एक प्रधानमंत्री हैं और गृह मंत्री. क्या अनुभव है इन लोगों का? क्या देश की आजादी को जानते हैं? ये लोग कोई काम नहीं करते हैं. कब्जा किए हुए हैं. एक आध बार हमलोग का छप जाता है. उनलोगों का छपते रहता है. कोई बिहार के विकास के लिए काम हुआ? यहां आकर क्या-क्या कह दिया था. आजादी की लड़ाई से इन लोगों को क्या मतलब है.
Mahagathbandhan Rally: 'बीजेपी में कोई लीडर नहीं, सब डीलर है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि अनेकता में ही एकता है. हमलोग अलग-अलग हैं लेकिन एक हैं यही महागठबंधन है. आप लोगों की दुआ और प्रार्थना से पिता लालू यादव की सेहत ठीक हुई. ऑपरेशन सफल हो जाने के लिए दुआ की और खुशी हुई कि फिर से हमारे पिता हम सब के बीचे वर्चुअल ही आए और संदेश दिया. कितना भी तंग किया गया लेकिन लालू यादव डरे नहीं. निडर होकर लड़े. देश के बारे में मैं बोल देना चाहता हूं कि ये बीजेपी के लोग लीडर नहीं है सब डीलर हो चुके हैं. आज जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है तो वहां छापा पड़ता है. जो उनके साथ हैं वह हरिषचंद्र हैं. नीतीश कुमार ने सही समय पर निर्णय लेकर वापसी की. इन्हीं का और लालू यादव का बनाया हुआ महागठबंधन है.
Lalu Prasad Yadav: नरेंद्र मोदी की सरकार की विदाई का वक्त आ गया
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई और ताकत मिला कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में लाखों की संख्या में लोग एकजुट हुए हैं. यह इस बात को प्रमाणित करता है कि भविष्य में जो लोकसभा का चुनाव होना है उसके लिए यह पक्का गठबंधन बनकर तैयार है. बीजेपी और आरएसएस को सफाया करने के लिए है. बीजेपी पार्टी नहीं आरएसएस का मुखौटा है. ये घोर आरक्षण विरोधी है. देश में तानाशाही है. जो आरएसएस चाह रहा है वही नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. किसी का सम्मान नहीं. लोकतंत्र की हत्या. नरेंद्र मोदी की सरकार की विदाई का वक्त आ गया है. महागठबंधन जिंदाबाद.
Bihar News Purnia Rally: कांग्रेस ने सीएम नीतीश की तारीफ की
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं इसलिए भी पूर्णिया आया कि वो इस धरती को पहले से जानते हैं. कहा कि अजीत साहब के संघर्ष को उन्होंने देखा है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया था बीजेपी से अलग होने का और यहां एक सेक्युलर सरकार बनाने का उसी समय बिहार में बीजेपी की कमर टूट गई. हर पार्टी में कुछ बयानवीर लोग रहते हैं. मेरी पार्टी में भी है. कांग्रेस ऐसी पार्टी है कि 137 साल के इतिहास में कि बीजेपी और आरएसएस से समझौता नहीं किया. मुझे खुशी है कि आज लालू यादव भी स्वस्थ होकर लौटे हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सब जब मिलजुलकर काम करेंगे तो बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है. ठीक से सीट बंटवारे कर लड़ेंगे तो मोदी और अमित शाह के लिए जगह नहीं.
Mahagathbandhan Rally: रंगभूमि मैदान से लगेगा रंग
जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज इस रंगभूमि मैदान में जो आपकी (लोगों की) उपस्थिति और उत्साह है वह सीधा संदेश दे रहा है कि रंगभूमि मैदान से इस मुल्क की सियासत में रंग लगने वाला है. आज ये जान लीजिए कि जब भी सियासत के मुल्क में हलचल हुई है तो बिहार से ही हुई है. देश के इतिहास को बदलने की साजिश चल रही है. ये गठबंधन एकजुट है.