पटना: बिहार के सियासी गलियारे में जेडीयू और आरजेडी के विलय (JDU-RJD Merger) की चर्चा तेज है. चर्चा के बीच सवाल पूछे जाने पर बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का प्लान ही आउट कर दिया. आरसीपी सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार यह सब क्यों करना चाहते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विलय की बात इसलिए कर रहे हैं कि उनको लगता है कि जब विलय हो जाएगा तो जनता परिवार बढ़ जाएगा. उनकी ताकत बढ़ जाएगी. आरसीपी सिंह ने अपना यह बयान ट्विटर पर शेयर किया है.


जमीन पर कुछ होने वाला नहीं: आरसीपी


आरसीपी सिंह ने कहा कि यह जान लीजिए कि यह उनका पूरा का पूरा ख्याली पुलाव है. जमीन पर कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि जितने उसमें व्यक्ति हैं सब व्यक्तिवाद सोच के हैं. समाजवादियों के साथ सबसे बड़ी समस्या क्या होती है कि वे सब लोग व्यक्तिवादी होते हैं. संगठन पर किसी का ध्यान नहीं रहता है. इसलिए विलय ये सिर्फ इसलिए करा रहे हैं कि जिससे लोग कहें कि भाई जिस पार्टी के ये हैं वहां पर इतने सांसद हैं. 






उपेंद्र कुशवाहा ने भी दिया था बयान


बुधवार को एबीपी न्यूज़ ने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बात की. उनसे सवाल किया गया कि इस वक्त बिहार में जेडीयू और आरजेडी के विलय की बात कही जा रही है. इस पर क्या कहेंगे. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया कि पार्टी में कहीं से भी इस पर चर्चा नहीं है. अगर इस सुनी सुनाई बात पर सवाल है तो मैं यही कहूंगा कि यह जेडीयू के लिए पूरे तौर पर आत्मघाती बात होगी. जनता दल यू के लिए एक तरह से मौत की बात हो जाएगी. इसलिए ऐसा नहीं हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Watch: सदन में दिखा नीतीश का पुराना 'अवतार', शराबबंदी के सवाल पर BJP नेताओं को झाड़ा, कहा- सबको भगाओ