पटना: विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वहीं, इसको लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार से बाहर जाएंगे और उन तमाम लोगों से मिलेंगे जिन से उनकी मुलाकात अभी तक नहीं हो पाई है, कांग्रेस (Congress) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा गया था कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. इसके बाद डायरेक्शन तय हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए आगे हैं और एक बार फिर से तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे.
कई मुद्दों पर संजय झा ने की बातचीत
नई शिक्षक भर्ती नियमावली को लेकर संजय झा ने कहा कि क्वालिटी टीचर की बहाली के लिए इस तरह के कदम को उठाया जा रहा है. अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह मुलाकात कोई अहमियत नही रखता है. वहीं, शराबबंदी कानून पर सुशील मोदी के सवाल पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सुशील कुमार मोदी हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते हैं. खबर में बने रहने के लिए बयान को देते रहते हैं.
शराबबंदी कानून गरीबों के हित के लिए है- संजय झा
शराबबंदी को लेकर संजय झा ने कहा कि कानून जो तोड़ता है वह अपराधी होता है, जिन्होंने अपराध किया है वह जेल के सलाखों के पीछे हैं. यह कानून गरीबों के हित के लिए है. गरीब 200-400 रुपये जो कमाते हैं उसी के बचाव के लिए इस कानून को बनाया गया है. गरीब शराब पर खर्चा ना करें, इसलिए शराबबंदी कानून लाया गया है. यह चुनौती आसान नहीं है लेकिन नीतीश कुमार ने गरीब और अनुसूचित जाति के लाभ के लिए इतना बड़ा चैलेंज लिया है लेकिन सरकार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए केंद्रित है. शराब तस्करों को सरकार पकड़ भी रही है.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha Meet Amit Shah: अमित शाह से क्या बात हुई? पटना पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने दे दिए बड़े संकेत!